
ग्वालियर। सिंधिया राजपरिवार (scindia royal family) हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। शुक्रवार रात को शहर के लोग उस समय उत्साहित हो गए जब युवा पीढ़ी के महाआर्यमन सिंधिया उनके बीच पहुंच गए। उन्होंने आम लोगों की तरह गोलगप्पे का मजा लिया और भावभाजी भी खाई। महाआर्यमन के साथ प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और ऊर्जा मंत्री के बेटे सागर सिंह तोमर भी थे।
ग्वालियर व्यापार मेला (gwalior vyapar mela) इन दिनों अपने चरम पर है। प्रतिदिन सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं जीडीसीए के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने रात को मेला का भ्रमण किया।
वह झूला, ऑटोमोबाइल सेक्टर, शिल्प बाजार, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम एवं खानपान सेक्टर में गए। उन्होंने मद्रास कैफे पर जाकर चाट के साथ पानी की टिक्कियों का आनंद लिया और भुट्टे खाए। वहीं मेले में विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों से चर्चा करने उनका हालचाल जाना। उनसे पूछा कि मेले में आपका व्यापार कैसा चल रहा है। दोनों ने मेले सैलानियों से भी चर्चा की।
महाआर्यमन सिंधिया (mahanaryaman scindia) की दिलचस्पी राजनीति में भी है। वे अक्सर ही अपने पिता की तरह लोगों से मिलते जुलते नजर आने लगे हैं। कई बार वे मां प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के साथ सार्वजनिक मंचों पर संबोधित करते रहते हैं। महाआर्यमन जीडीसीएम के उपाध्यक्ष भी हैं। इससे जुड़ने के बाद अब ज्यादा ही कयास लगने लगे हैं कि वे जल्द ही राजनीति में आ सकते हैं। महाआर्यमन सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते है। उनके पीएम मोदी के अलावा देश दुनिया के दिग्गज नेताओं के साथ भी तस्वीरें वायरल होती रहती है।
28 तक मेला बढ़ाने की मांग करेगा व्यापारी संघ
व्यापार मेला की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ाते हुए अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा दिलाने के लिए व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारी 5 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलकर ज्ञापन देंगे। संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी ने बताया कि मेला 28 फरवरी तक बढ़ाने एवं इस अवधि तक मेले में वाहनों की खरीद पर टैक्स छूट जारी रखने की भी मांग की जाएगी ताकि दुकानें व शोरूम लगाने वाले व्यवसायी, दुकानदार को घाटे का सामना न करना पड़े।
सिंधिया को देखने उमड़े लोग
इधर, मेला भ्रमण के दौरान जब महाआर्यमन जब अपने समर्थक अनिल पुनियानी के मद्रास कैफे में पहुंचे तो दोनों ने पाव-भाजी, चाट और पानी पुरी खाई। इस दौरान सिंधिया की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ बढ़ने पर पुलिसकर्मियों को मशक्कत करना पड़ी।
Updated on:
04 Feb 2023 01:31 pm
Published on:
04 Feb 2023 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
