2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला कांग्रेस अध्यक्ष की बड़ी मांग, ‘नाबालिग बेटियों से अपराध करने वालों को नपुंसक बनाने का कानून लाए सरकार’

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने ग्वालियर स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार से बड़ी मांग कर दी है।

2 min read
Google source verification
alka lamba demand from government

महिला कांग्रेस अध्यक्ष की बड़ी मांग, 'नाबालिग बेटियों से अपराध करने वालों को नपुंसक बनाने का कानून लाए सरकार'

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने केंद्र और राज्य सरकार से बड़ा कानून बनाने की मांग कर दी है। उन्होंने कह कि नाबालिग बेटियों से अपराध करने वालों को नपुंसक बनाने का कानून सरकार लाए। उनका कहा कि, नाबालिगों के साथ हुए जघन्य अपराधों की फास्ट ट्रैक और स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होने के साथ ही दो-तीन माह में सुनवाई पूरी कर दोषियों को फांसी की सजा भी दी जानी चाहिए। यही नहीं उन्होंने समाज में कठोर संदेश देने देश की नाबालिग बेटियों से जघन्य अपराध के अपराधियों को नपुंसक बनाए जाने का कानून बनाए जाने की मांग उठाई है।

ग्वालियर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ऐलान किया कि 'जल्द ही देशभर की महिलाओं और बेटियों के हक की आवाज लेकर कांग्रेस महिला न्याय यात्रा निकलेगी।' उन्होंने कहा कि 'आज देशभर में महिलाओं और बेटियों के प्रति खासकर नाबालिग बेटियों के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। अपराधियों में कानून का कोई डर ही नहीं है। इसके पीछे बड़ा कारण ये है कि, अधिकतर अपराधों में खुद भाजपा के विधायक, भाजपा के सांसद और भाजपा के मंत्री ही शामिल हैं।'

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra : राहुल गांधी की न्याय यात्रा की कल एमपी में एंट्री, इन रास्तों से होगा गुजर

अलका लांबा ने आगे कहा कि अपराधी नेताओं को बचाने का काम भाजपा की डबल इंजन की सरकार कर रही है। जब इनमें डर ही नहीं तो स्वाभाविक है कि छोटा-मोटा अपराधी तो आतंक मचाएगा ही। कल राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर प्रदेश में आ रहे हैं। इसके जरिये राष्ट्रीय कांग्रेस मांग कर रही है कि डबल इंजन की सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करे, जिसमें सिर्फ और सिर्फ नाबालिग बेटियों के साथ हुए जघन्य अपराधों की सुनवाई हो। फास्ट ट्रैक का मतलब है कि दो-तीन महीना में मामले की जांच पूरी कर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए या नपुंसक बनाने का कानून लाकर सजा दी जाए।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के कद्दावर नेता का निधन, पूरे राज्य में शोक की लहर

इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि, जब तक ऐसी कठोर सजा नहीं दी जाएगी, तब तक अपराधियों में ख़ौफ़ पैदा नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को विश्वास दिलाना चाहती है कि हम इनके हक के लिए लड़ेंगे। महिला न्याय यात्रा हर घर तक जाएगी। हम इनकी हर तरह मदद करेंगे। किसी भी स्तर की कानूनी लड़ाई लड़ने में भी कांग्रेस उनकी मदद करेगी।