2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Makar Sankranti : पहली बार दिखा राम मंदिर की पतंग का क्रेज, भगवान श्री राम नाम से आबाद होगा आसमां

Makar Sankranti 2024 : कार्टून कैरेक्टर स्पाइडर मेन, मोटू-पतलू से लेकर मार्केट में पतंगों की ढेरों वैरायटीज, आसमां छूएंगी रंग-बिरंगी पतंगें...

2 min read
Google source verification
ram_mandir_ayodhya_and_lord_rama_printed_kites_in_the_sky_on_this_makar_sankranti_-_copy.jpg

Makar Sankranti: मकर संक्रांति पतंगबाजी का फेस्टिवल है। साल दर साल इस त्योहार में बच्चों के साथ-साथ युवा जोश शामिल होता जा रहा है, जिसके चलते सभी मकर संक्राति पर खूब पतंग उड़ाना पसंद करते हैं। आमतौर पर ग्वालियराइट्स समर वेकेशन के दौरान पतंगबाजी किया करते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से मकर संक्रांति पर जमकर पतंगबाजी होने लगी है। मकर संक्रांति के फेस्टिवल पर पतंगबाजी का रंग चढ़ाने के लिए तरह-तरह की पतंग और मांजों की खरीदारी की जा रही है। मकर संक्रांति के अवसर पर इस बार बाजार में पतंगों का नया रूप देखने को मिल रहा है। बच्चों के लिए स्पेशल कार्टून किरदार पर बनी पतंगों के साथ ही राम मंदिर और जय श्री राम वाली पतंगे भी बेची जा रही हैं।

पांच रुपए से शुरू

रॉक्सी टॉकिज, कंपू के पास पिछले कई वर्षों से पतंग बिक्री करने वाले राजकुमार राठौर ने बताया कि कागज की पतंग 5 रुपए से 30 रुपए में वहीं पन्नी से बनी पतंग 2 रुपए से लेकर 50 रुपए की कीमत की हैं। अब मकर संक्रांति पर पतंगों की काफी बिक्री होने लगी है। कार्टून कैरेक्टर में स्पाइडर मैन, मोटू-पतलू, एंग्री बर्ड, डोरेमॉन, हेप्पी न्यू ईयर, चांद सितारा, पीएम नरेंद्र मोदी, रंगोली सहित युवाओं के लिए पुष्पा, एनिमल मूवी वाली पतंगों की खास डिमांड है।

मांझा 50 रुपए का 100 मीटर

पतंग उड़ाने के लिए मांजे की जरूरत होती है। इसके चलते बरेली का मांजा भी बाजार में बिक रहा है। अलग-अलग रंगों में बरेली का यह मांजा 50 रुपए का 100 मीटर बेचा जा रहा है। देसी मांझे लोग पसंद कर रहे हैं। इससे जहां हाथ में कट नहीं लगता, वहीं परिंदों को नुकसान भी नहीं पहुंचता।

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा 14 को करेगी पतंगबाजी

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा की ओर से 14 जनवरी को दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक श्याम वाटिका, बिरला नगर पर मकर संक्रांति समारोह मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक महेंद्र शर्मा और सह-संयोजक गिरीश शर्मा ने बताया कि इस मौके पर पतंगबाजी सहित पुराने गेम सितोलिया, पोशम पा, अष्टा चंगा खेले जाएंगे। इसके साथ अंताक्षरी भी होगी।

ये भी पढ़ें :मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने किया नोटिस जारी, जानें प्रदेश की छह महिला जजों की बर्खास्तगी का पूरा मामला