
man suicide after wife mutual dispute
ग्वालियर। एक युवक को फौज की नौकरी से रिटायर किए जाने के बाद पति व पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था।धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि बुधवार की शाम पत्नी पति की शिकायत करने के लिए पुलिस थाने पहुंच गई। जिससे गुस्साए पति ने पहले अपने हाथ की नस कट ली और फिर घर में रखीं जहरीली गोलियां खा लीं। बाद में जब पत्नी लौटकर आई तो पति गंभीर हालात में जमीन पर लेटा हुआ मिला। उसे तुंरत ही अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शहर के एक पॉश कॉलोनी में ऑनलाइन कियोस्क चलाने वाले कौशलेंद्र सिंह सिकरवार उर्फ पिंटू का अपनी पत्नी प्रीति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिससे गुस्साई पत्नी थाने में रिपोर्ट लिखवाने की धमकी देकर चली गई।
पत्नी के जाते ही गुस्साए पति ने अपनी हाथ की नस काट ली और फिर घर में रखी जहरीली गोलियां भी खा लीं। बाद में जब पत्नी लौटकर आई तो वह गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। उसे वह तुंरत ही अस्पताल लेकर गई। जहां गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि कौशलेंद्र सिंह सिकरवार करीब छह साल पहले फौज में क्लर्क था,डिप्रेशन की बीमारी हुई तो मेडिकल अनफिट घोषित कर उसे रिटायर कर दिया गया था,उसे पेंशन मिलती थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में आए दिन विवाद भी होता रहता था। उनका करीब ढाई साल का एक बेटा भी था। वहीं मृतक के पिता सुरेश सिंह सिरकरवार वन विभाग से रिटायर्ड हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
21 Sept 2017 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
