1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति-पत्नी के विवाद ने ले ली इस युवक की जान,सुसाइड की वजह जान दंग रह जाएंगे आप

फौज की नौकरी से रिटायर किए जाने के बाद पति व पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था।धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी पति की शिकायत करने के लिए पुलिस

2 min read
Google source verification
polcie

man suicide after wife mutual dispute

ग्वालियर। एक युवक को फौज की नौकरी से रिटायर किए जाने के बाद पति व पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था।धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि बुधवार की शाम पत्नी पति की शिकायत करने के लिए पुलिस थाने पहुंच गई। जिससे गुस्साए पति ने पहले अपने हाथ की नस कट ली और फिर घर में रखीं जहरीली गोलियां खा लीं। बाद में जब पत्नी लौटकर आई तो पति गंभीर हालात में जमीन पर लेटा हुआ मिला। उसे तुंरत ही अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह खबर भी पढ़ें : बाइक सवार युवक को मेटाडोर ने मारी टक्कर,100 मीटर दूर गिरी बॉडी, आपने आज तक नहीं देखा होगा मौत का ऐसा वीडियो

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शहर के एक पॉश कॉलोनी में ऑनलाइन कियोस्क चलाने वाले कौशलेंद्र सिंह सिकरवार उर्फ पिंटू का अपनी पत्नी प्रीति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिससे गुस्साई पत्नी थाने में रिपोर्ट लिखवाने की धमकी देकर चली गई।

यह खबर भी पढ़ें : किसान से रिश्वत मांग रहा था पटवारी,लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा तो किया ये खुलासा

पत्नी के जाते ही गुस्साए पति ने अपनी हाथ की नस काट ली और फिर घर में रखी जहरीली गोलियां भी खा लीं। बाद में जब पत्नी लौटकर आई तो वह गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। उसे वह तुंरत ही अस्पताल लेकर गई। जहां गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

यह खबर भी पढ़ें : फ्रेंड को वीडियो कॉल कर युवक बोला मैं जा रहा हूं और कूद गया ट्रेन के सामने,कमजोर दिल वाले न देखें फोटो

बताया जाता है कि कौशलेंद्र सिंह सिकरवार करीब छह साल पहले फौज में क्लर्क था,डिप्रेशन की बीमारी हुई तो मेडिकल अनफिट घोषित कर उसे रिटायर कर दिया गया था,उसे पेंशन मिलती थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में आए दिन विवाद भी होता रहता था। उनका करीब ढाई साल का एक बेटा भी था। वहीं मृतक के पिता सुरेश सिंह सिरकरवार वन विभाग से रिटायर्ड हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।