1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैट्रिमोनियल साइट… CBI अफसर से होने वाली थी शादी, मिला बड़ा धोखा

MP News: मैट्रिमोनियल साइट पर रिश्ता तलाश रहे हैं तो सतर्कता बरतें, क्योंकि कुछ साइटों पर ठगों ने खुद को सीबीआइ, डॉक्टर, सीए, पायलट, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का बिजनेस बताकर प्रोफाइल अपलोड कर रखे हैं। बेटी के लिए वर की तलाश या कुछ युवतियां खुद अपने लिए रिश्ता तलाशते समय ऐसे ठगों के झांसे में आ जाती हैं।

2 min read
Google source verification
Matrimonial Sites Fraud

Matrimonial Sites Fraud (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

Matrimonial Sites Fraud: मैट्रिमोनियल साइट पर रिश्ता तलाश रहे हैं तो सतर्कता बरतें, क्योंकि कुछ साइटों पर ठगों ने खुद को सीबीआइ, डॉक्टर, सीए, पायलट, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का बिजनेस बताकर प्रोफाइल अपलोड कर रखे हैं। बेटी के लिए वर की तलाश या कुछ युवतियां खुद अपने लिए रिश्ता तलाशते समय ऐसे ठगों के झांसे में आ जाती हैं। इस बार पुलिस ने एक कदम आगे जाकर जांच की तो पता चला ऐसी साइटों पर फेक प्रोफाइल बनाने के लिए साइबर ठग पांच हजार रुपए तक चार्ज कर रहे हैं। काफी ठग भी इनसे जुड़े हुए हैं, जो अलग-अलग प्रोफाइल बनवाकर ठगी करते हैं।

ठगों से बनवाया फर्जी प्रोफाइल

शेख की बगिया (जनकगंज) निवासी युवती ने मैट्रिमोनियल साइट(Matrimonial Sites Fraud) पर मोहित सिंह शेखावत को जीवन साथी चुना था। मोहित ने खुद को सीबीआइ अफसर बताया था। इस रिश्ते से परिजन भी खुश थे। इसका फायदा उठाकर जालसाज ने मंगेतर के भाई की सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 9 लाख रुपया ठगे। उसने मंगेतर से अपने नाम कार फाइनेंस कराकर परिवार को करीब 20 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पैसा गंवाने के बाद परिवार को पता चला, जिसे वह सीबीआइ अफसर समझ रहे थे, वह भिंड निवासी मनोज श्रीवास और सिर्फ 12 वीं तक पढ़ा है। उनकी तरह कई लोगों को इसी तरह ठग चुका है। इसने ठगों से फर्जी प्रोफाइल बनवाया था।

तत्काल बदल दी जगह

कंपू निवासी रिटायर्ड शिक्षक ने भी बेटी के लिए वर की तलाश समाज के सोशल मीडिया ग्रुप से की। तब उन्हें मैसेज मिला कि समाज सामूहिक विवाह समेलन कराएगा। मनमाफिक वर मिलने पर वह इसके लिए भी राजी हो गए। कुछ दिन बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि विवाह समेलन अजमेर (जनकगंज) में होगा उससे पहले रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। उसके लिए शुल्क जमा करना होगा, फिर उन्हें पैसे के लिए लिंक भेजी गई। उस पर क्लिक करते ही खाते में जमा करीब 1.25 लाख रुपया ठगों के खाते में ट्रांसफर हो गया।

ये बरतें सावधानी

  • प्रोफाइल की वेरिफिकेशन जरूर करें। साइट द्वारा प्रदान की गई वेरिफिकेशन प्रक्त्रिस्या का पालन करें।
  • प्रोफाइल फोटो और वीडियो को ध्यान से देखें। अगर फोटो या वीडियो में कुछ अजीब लगता है, तो सावधानी से आगे बढ़ें।
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सावधानी से साझा करें। अपने पते, फोन नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने से पहले प्रोफाइल की जांच करें।
  • अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है, तो सावधान हो जाएं। मेट्रीमोनियल साइट्स(Matrimonial Sites Fraud) पर पैसे की मांग करना एक आम फ्रॉड है।
  • मेट्रीमोनियल साइट की जांच करें और देखें कि क्या यह एक प्रतिष्ठित साइट है।
  • प्रोफाइल के बारे में संदर्भ मांगें और उनकी जांच करें।