5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक से कर्ज लेकर लौटा नहीं रहे लोग, एमपी में बैंकों के 35,668 करोड़ फंसे

MP News : सबसे अधिक एनपीए कृषि क्षेत्र का 10,77,757 करोड़, एमएसएमई का 5,03,475 करोड़ रुपए। वहीं, प्राथमिक क्षेत्र में एनपीए 17,36,117 करोड़ रुपए।

2 min read
Google source verification
एसबीआई पर लगा 2.5 लाख रुपए का जुर्माना (Photo source- Patrika)

एसबीआई पर लगा 2.5 लाख रुपए का जुर्माना (Photo source- Patrika)

MP News :मध्य प्रदेश में बैंक से कर्ज लेकर न लौटाने वालों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। इससे बैंकों का नन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) बढ़ रहा है। 31 दिसंबर 2024 तक प्रदेश के बैंकों का एनपीए 35,668 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। यानी, इतने रुपए लोगों ने नहीं लौटाए। सबसे अधिक एनपीए कृषि क्षेत्र में एनपीए 10,77,757 करोड़ है। एनपीए में दूसरा स्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र का है। इस क्षेत्र में बैंकों का 5,03,475 करोड़ रुपए एनपीए है।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के मुताबिक, बैंकों के कुल एनपीए में से 17,36,117 करोड़ का एनपीए प्राथमिक क्षेत्र का है। इसमें कृषि, आवास, शिक्षा और एमएसएमई में कर्ज होता है। गैर प्राथमिक क्षेत्रों में दिए कर्ज में से 4,43,733 करोड़ रुपए एनपीए हो चुका है। शिक्षा ऋण के क्षेत्र में भी एनपीए 348 करोड़ से अधिक है। हाउसिंग में एनपीए 20,056 करोड़ है। कुल एनपीए में सबसे ज्यादा एसबीआइ का 4,90,950 करोड़ और पंजाब नेशनल बैंक का एनपीए 4,11,162 करोड़ रुपए दूसरे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें- हजारों किसानों को झटका, नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि! समर्थन मूल्य भी अटका

क्या है एनपीए?

यह बैंकों का फंसा हुआ कर्ज है। इसकी लंबे समय से वसूली नहीं हो पा रही है। लगातार तीन माह तक कर्ज की किस्त नहीं मिलने पर खाते को एनपीए घोषित किया जाता है। ग्राहकों के खाते नियमित करने पर ये एनपीए से बाहर हो जाते हैं।

3 साल में इतना NPA

-साल 2022 में 34,527 करोड़ रूपए
-साल 2023 में 35,802 करोड़ रूपए
-साल 2024 में 35,668 करोड़ रूपए

यह भी पढ़ें- सड़क पर विशाल हाथी और घोड़े के बीच जमकर फाइट, फिर जो हुआ उसने कर दिया सबको हैरान, Video

ग्राहक कहते हैं- सरकार ने कर्ज माफ कर दिया

ग्वालियर एलडीएम अमिता शर्मा के अनुसार, बैंकों का एनपीए तो बढ़ रहा है। लोन लेने वाले ग्राहकों को इसके लिए चेताते भी हैं। कृषि क्षेत्र में तो कई ग्राहक कहते हैं, सरकार ने कर्ज माफ कर दिया है।