
nagar nigam: आरडीएसएएस कामों की स्वीकृति देने पर राजी
बिजली कंपनी और नगर निगम के बीच चल रहे मामलों को सुलझाने के लिए लेकर दोनों विभागों के पदाधिकारी शुक्रवार को एक साथ बैठे। दोनों के बीच लगभग सभी बिंदुओं सहमति बन गई। आरडीएसएस योजना के तहत शहर में चल रहे विकास कार्यों की स्वीकृति देने के नगर निगम राजी हो गया। वहीं एक करोड़ से अधिक के सामान को स्कैप करने के मामले में बिजली कंपनी भोपाल कार्यालय से दिशा-निर्देश लेगी।
बैठक में दोनों ही विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी समस्याएं सामने रखी। बिजली कंपनी के 29 करोड़ 50 लाख रुपए बकाया को लेकर नगर निगम ने कहा, जैसे-जैसे भोपाल से राशि आएगी भुगतान कर दिया जाएगा, इस माह 3 करोड़ रुपए जमा करने के लिए कहा। वहीं निगम ने रीडिंग और चेकिंग को लेकर सवाल उठाए। बिजली कंपनी के अधिकारी ने कहा, रीडिंग का अब पहले वेरिफिकेशन किया उसके बाद बिल जारी किए जाएंगे।
अभी दो महीने और स्ट्रीट लाइट ऑन-ऑफ करेगी बिजली कंपनी
शहर की स्ट्रीट लाइट को ऑन-ऑफ करने की जिम्मेदारी फिलहाल दो महीने और बिजली कंपनी संभालेगी। निगम ने कहा, स्ट्रीट लाइट को ऑटोमेटिक बंद करने के लिए सिस्टम लगाया जा रहा है, जो दो महीने में लग जाएगा, इसलिए तब तक स्ट्रीट लाइट को बंद-चालू करने की जिम्मेदारी बिजली कंपनी संभालें।
स्क्रैप को लेकर नहीं निकला हल
नगर निगम द्वारा बिजली का सामान स्क्रैप करने के मामले में फिलहाल निर्णय नहीं हो सका। निगम ने कहा, स्क्रैप की एक करोड़ की राशि कैसे तय की गई। बिजली कंपनी ने बताया, टेंडर के स्क्रैप रेट के हिसाब से राशि तय की गई है। सामान बिजली कंपनी ने लगाया है इसलिए इसको वापस किया जाए। हालांकि इस मुद्दे पर निर्णय नहीं हो सका और बिजली कंपनी ने कहा, इस संबंध में भोपाल से दिशा-निर्देश लिए जाएंगे।
Published on:
17 Feb 2024 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
