
MIG-21 क्रैश हादसा : नम आंखों के साथ शहीद ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
ग्वालियर/ मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने से चंद सैकंड पहले ही रन-वे पर एयरफोर्स का मिग-21 बाइसन बुधवार को क्रैश कर गया था। इस हादसे में ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता शहीद हो गए थे, जिनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सैन्य सम्मान के साथ ग्वालियर में किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ अब तक की विभागीय जांच में सामने आया है कि, फ्यूल रिफलिंग के बाद लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते वो रनवे पर टैक ऑफ करने से पहले ही क्रैश हो गया था। बता दें कि, शहीद ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता के अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिवार और एयरफोर्स के लोग मौजूद थे।
हादसे की मजिस्ट्रियल जांच होगी
ग्वालियर एयरबेस पर बुधवार की सुबह ये हादसा हुआ था। हालांकि, एयरफोर्स की ओर से इसकी पुष्टि काफी देर बाद की गई। हालांकि, इंडियन एयरफोर्स मामले मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये हैं।
काफी देर बाद की गई पुष्टि
एयरफोर्स के मुताबिक, ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन पर थे। हादसा बुधवार की सुबह हुआ था, लेकिन एयरफोर्स द्वारा इसकी पुष्टि हादसे के काफी देर बाद की गई।हालांकि, ग्वालियर फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना देकर बुलाया गया था, लेकिन कुछ देर बाद जब वो एयरबेस पहुंची, तो उसे गेट से ही लौटा दिया गया था। फिलहाल, अब इन सभी स्थितियों की जांच की जा रही है।
सीएम शिवराज समेत कई नेताओं ने जताया दुख
घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत देश प्रदेश के कई नेताओं ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही, ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
किसान आंदोलन में बारात लेकर पहुंची दुल्हन - video
Published on:
18 Mar 2021 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
