
राज्यमंत्री का बड़ा बयान- हिंदू देवी-देवताओं को ही क्यों किया जाता है अपमानित, देखें वीडियो
ग्वालियर. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर चल रहा भगवा रंग का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, भाजपा कांग्रेस के दिग्गज नेता इस फिल्म में दर्शाए गए सीन के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं, इस बारे में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री के बाद कई मंत्रियों ने भी आपत्ती दर्ज कराई है, अब राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता सिर्फ हिंदू देवी देवाताओं को ही अपमानित करने वाले फिल्में क्यों बनाते हैं।
मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुलकर कहा कि आखिर क्यों सिर्फ हिंदू देवी-देवताओं को फिल्मों और चित्रहारों के माध्यम से अपमानित किया जाता है, कभी किसी ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर क्यों नहीं पिक्चर बनाई, उन्होंने साफ कहा कि हमारे आदर्श मार्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम से लेकर हनुमानजी तक जितने भी श्रद्धा और आस्था के केंद्र हैं, उनको लक्ष्य बनाकर अपमानित करने के लिए फिल्मकार इस प्रकार के काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने पहले भी उन पर कानूनी कार्रवाई की है, भविष्य में देवी देवताओं और हिन्दू संस्कृति को अपमानित नहीं होने देंगे, इस संबंध में मध्यप्रदेश सरकार कार्रवाई करेगी।
फिल्म पठान में फिल्माए गए बेशर्म रंग सॉन्ग पर जहां भाजपा कांग्रेस और मुस्लिम समाज तक द्वारा इसे अशोभनीय बताया गया है, वहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर दीपिका शाहरुख की फिल्म के समर्थन में नजर आई, उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि राजनेताओं को अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिले तो कुछ काम भी कर लें। उनके इस ट्वीट पर उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।
Updated on:
24 Dec 2022 03:06 pm
Published on:
17 Dec 2022 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
