30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में बंगले के बाहर टेंट लगाकर सोते नजर आए ऊर्जा मंत्री, बताई गंभीर वजह

Energy Saving Resolution : ऊर्जी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली बचत करने का संकल्प लिया है। इस संकल्प के तहत उन्होंने 1 माह के लिए एसी की ठंडी हवा से लेकर फ्रिज का ठंडा पानी त्याग दिया है।

2 min read
Google source verification
Energy Saving Resolution

रात में बंगले के बाहर टेंट लगाकर सोते नजर आए ऊर्जा मंत्री (Photo Source- Patrika)

Energy Saving Resolution : अपने कार्यों से ज्यादा अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बाऱ फिर कुछ अलग हटकर करने के चलते चर्चा में आ गए हैं। ऊर्जी मंत्री ने बिजली की बचत करने का संकल्प लिया है और इसी संकल्प के तहत उन्होंने एक माह के लिए एसी की ठंडी हवा से लेकर फ्रिज का ठंडा पानी त्याग दिया है। इसी के साथ अब वो ग्वालियर स्थित अपने बंगले के बाहर एक माह के लिए रात के समय घर के बाहर टेंट लगाकर पंखे की हवा में सो रहे हैं।

गौरतलब है कि, ऊर्जा मंत्री ने एक महीने तक एसी का इस्तेमाल न करने की शपथ ली है। अपने संकल्प के तहत वो पूरे एक महीने घर के साथ साथ गाड़ी, बंगले और दफ्तर तक में एसी का इस्तेमाल नहीं करेंगे। यही नहीं मंत्री तोमर एक महीने तक 4 पहिये वाले पेट्रोल-डीजल वाहन का भी सफर नहीं करेंगे। बहुत इमरजेंसी होने पर ही कार का इस्तेमाल करेंगे। ऊर्जा मंत्री के मुताबिक, प्रदूषण नियंत्रण और ऊर्जा बचत के उद्देश्य से उन्होंने ये पहल की है।

यह भी पढ़ें- बैंक से कर्ज लेकर लौटा नहीं रहे लोग, एमपी में बैंकों के 35,668 करोड़ फंसे

कई बार सुर्ख़ियों में रह चुके हैं मंत्री जी

ये कोई पहली बार नहीं, जब मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने अनोखे अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इससे पहले, उन्होंने बिजली बचाने के लिए बिना प्रेस किए कपड़े पहनने का फैसला लिया था, जो अब भी जारी है। कुछ साल पहले उन्होंने नंगे पैर चलने का फैसला लिया था, जिसपर उन्होंने खासा सुर्खियां बटोरी थी। मंत्री जी देश के कई हिस्सों में बिना जूते-चप्पल ही यात्रा कर चुके हैं। वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद ही वे चप्पल पहनने को राजी हुए थे। इसके अलावा, तोमर स्वच्छता अभियानों में सक्रिय रहे हैं और कई बार व्यक्तिगत रूप से नालियों में उतरकर सफाई करते दिख चुके हैं।

Story Loader