
MP News : अपने अलग अंदाज को लेकर अकसर चर्चाओं में रहने वाले मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अपने एक फैसले को लेकर सुर्खिया में हैं। इस बार उनकी चर्चा इसलिए की जा रही है, क्योंकि मोहन सरकार के ऊर्जा मंत्री ने एक अनोखा प्रण ले लिया है। दरअसल, मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने एक साल तक बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनने का प्रण लिया है। उन्होंने इसका कारण भी बताया है।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक नई पहल करते हुए प्रण लिया है कि वे पूरे एक साल बिना प्रेस किए कपड़े ही पहनेंगे। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए ताकि बिजली की बचत की जा सके। ऊर्जा मंत्री का मानना है कि, एक ड्रेस को प्रेस करने में आधा यूनिट बिजली की खपत होती है। साथ ही, इससे प्रदूषण भी होता है।
मिनिस्टर प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि पूरे सालभर का जोड़ेंगे तो वह चार वृक्ष के बराबर होगा। इसलिए हमें प्रदूषण को कम करना चाहिए। हम लोगों को जितनी बिजली की जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए। मैं बिना प्रेस किए कपड़े इसलिए पहन रहा हूं कि, इससे बिजली की बचत करने के प्रति लोगों में संदेश दिया जा सके।
यही नहीं, मंत्री तोमर ने कहा कि, वो अपनी बेटी की शादी के दिन ही प्रेस किये कपड़े पहनेंगे। ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा कि आने वाली पीढ़ी को पीठ पर सिलेंडर न लादने पड़ जाए, इसलिए ये निर्णय लेना पड़ रहा है। बहरहाल, मंत्री प्रद्युम्न तोमर के इस संकल्प से मध्य प्रदेश में कितनी बिजली बचेगी? ये तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल, ऊर्जा मंत्री अपने इस अनोखे फैसले को लेकर एक बार फिर चर्चा में तो आ ही गए हैं।
Published on:
05 Mar 2025 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
