
मिस फेयरवेल रमनप्रीत, मिस्टर फेयरवेल अवनीश पांडे बने
ग्वालियर.
कोई माइक थामे कॉलेज के हर खुशनुमा लम्हों को सभी से शेयर कर रहा था तो कोई अपने टैलेंट की छाप आखिरी बार कॉलेज की स्टेज पर छोडकऱ जा रहा था। मौका था आइटीएम यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंसेस की फेयरवेल पार्टी ‘रुखसत-2022’ का। नर्सिंग और ऑप्टोमेट्री विभाग के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए फेयरवेल पार्टी रखी गई, जिसमें जूनियर स्टूडेंट्स ने कई मनोरंजक प्रस्तुतियां दी। सीनियर स्टूडेंट्स भी प्रस्तुतियों का हिस्सा बने। साथ ही अपने इमोशंस को उन्होंने कविताओं और स्पीच में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नेपाली, पहाड़ी और जाम्बियन डांस की परफॉर्मेंस खास रही। वहीं मिस फेयरवेल रमनप्रीत और मिस्टर फेयरवेल अवनीश पांडे बने। इस मौके पर वाइस चांसलर डॉ एसएस भाकर, प्रो वाइस चांसलर डॉ एसके नारायण खेडकऱ, डीन एकेडमिक्स सोनिया जौहरी, डीन स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंसेस प्रो मिनी अनिल उपस्थित रहे।
ओपन माइक सेशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए था। इसमें अपनी मनचाही परफॉर्मेंस देनी थी या फिर अपनी फीलिंग को सभी से शेयर करना था, जिसमें नेशनल के साथ इंटरनेशनल स्टूडेंट्स ने भी कॉलेज, फ्रेंड्स, फैकल्टीज व स्टूडेंट लाइफ जर्नी की सुनहरी यादें शेयर की। आखिर में मिस्टर फेयरवेल ओर मिस फेयरवेल के नामों की घोषणा हुई। कार्यक्रम का संचालन आरती रावत और हिमांग ने किया। स्वागत उद्बोधन प्रो सुधारानी और मैथ्यू जॉर्ज ने दिया व आभार प्रदर्शन रोशन यादव ने व्यक्त किया।
नेपाली, पहाड़ी और जाम्बियन डांस की परफॉर्मेंस रही आकर्षक
रंगारंग प्रस्तुतियों में संस्कृति और श्रीजना ने नेपाली फोक डांस की प्रस्तुति दी। इसके बाद लवनेस ग्रुप ने मनोरंजक जाम्बियन डांस परफॉर्म किया। आरती, आकाशना, खूशबू और आयुषी ने बॉलीवुड डांस पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद बारी थी प्रिंसी रानी के बॉलीवुड डांस की जिसने सभी के कदम थिरका दिए। वहीं गोकिया, सुष्मिता, श्रेया ने फ्यूजन डांस परफॉर्म किया। अनीषा, अंजलि, आयुष ने बॉलीवुड डांस तो लोकेश और निखिल ने हिप हॉप डांस की आकर्षक प्रस्तुति दी। सपना स्वाति ने पहाड़ी डांस करके वहां के लोकनृत्य की खूबसूरती दर्शाई।
फेयरवल पार्टी में आयोजित हुए मि. एंड मिस फेयरवेल में कई स्टूडेंट्स ने भाग लिया। सभी ने कैटवॉक किया और अपने टैलेंट को पूरी शिद्दत के साथ दर्शाया। इसके अलावा क्वेश्चन-आंसर राउंड में भी सभी ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया। हर कोई जीत का ताज अपने सिर पर सजाना चाह रहा था। आखिर में मिस फेयरवेल रमनप्रीत विनर रहीं वही मिस्टर फेयरवल अवनीश पांडे बने। कम्प्युनिटी नर्स का खिताब चंदन कुमार को और बेड साइड नर्स पियल बाघ रहीं। बेस्ट पर्सनालिटी का टाइटल दीपक तिवारी के नाम रहा।
Published on:
14 Jun 2022 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
