8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat Train : बंदरों की लड़ाई ने लेट करा दी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे में हड़कंप

Vande Bharat Train : हेतमपुर-धौलपुर के बीच चंबल नदी पर बने पुल पर बंदरों की लड़ाई के चलते ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) लाइन ट्रिप हो गई। इसके चलते नई दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रोकना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
Vande Bharat Train

Vande Bharat Train :मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के हेतमपुर-धौलपुर के बीच चंबल नदी पर बने पुल पर बंदरों की लड़ाई के चलते ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) लाइन ट्रिप हो गई। बंदरों का झुंड लड़ते हुए ओएचई लाइन के नजदीक पहुंच गया और एक बंदर लाइन को छूता हुई नीचे गिर गया, जिसके चलते लाइन बंद हो गई और वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा महाकौशल एक्सप्रेस, आगरा-झांसी पैसेंजर ट्रेनें, ट्रैक पर ही खड़ी रह गईं। लगभग सवा घंटे की मशक्कत के बाद लाइन ठीक की जा सकी। इसके बाद ही रेल यातायात सुचारू हुआ। इस अवधि में यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा।

इस बीच डाउन ट्रैक और थर्ड लाइन से ट्रेनों को निकालने की व्यवस्था की गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर 3:45 बजे हेतमपुर-धौलपुर के बीच चंबल नदी के पुल पर बंदरों का एक झुंड आपस में लड़ गई। ओएचई के ठीक ऊपर बंदरों लड़ रहे थे। इन्हीं में से एक बंदर ओएचई से टकराते हुए नीचे आ गिरा। इससे ओएचई ट्रिप हो गई। इसके चलते नई दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें- MP By-Election 2024 : अगर एन वक्त पर नहीं मिल रहा Voter ID तो ये दस्तावेज दिखाकर करें मतदान

तीसरी रेल लाइन काम आई

रेलवे से मिली जानकरी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन के पीछे निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, आगरा-झांसी एक्सप्रेस भी रोकनी पड़ी। इधर, घटना की जानकारी लगते ही रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। दस मिनट तक ट्रेनें खड़ी रहीं। फिर ट्रेनों को तीसरी रेल लाइन और डाउन लाइन से होकर गुजारा गया।

कौनसी ट्रेन कितनी लेट हुई ?

शाम 5:10 बजे ओएचई चालू हो सकी। इसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस 49 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 1:25 घंटे और आगरा-झांसी पैसेंजर लगभग दो घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंच सकी।