26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून की विदाई से पहले धुंआधार बरसेंगे बादल, गिर सकते हैं ओले, फिर इस दिन होगी विदाई

राजस्थान में बन रहे प्रति चक्रवात से महीने के अंत तक मानसून की विदाई.........

2 min read
Google source verification
mansoon.jpg

monsoon update

ग्वालियर। शहर में अब मानसून की झमाझम बारिश के आसार है। राजस्थान में 25 सितंबर को प्रति चक्रवात बन रहा है, इससे राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। ग्वालियर में महीने के अंत में मानसून विदाई ले सकता है। मानसून की विदाई के चलते बादल छाएंगे। इससे पश्चिमी हवा का चलना शुरू हो जाएगा। आसमान साफ होने पर तेज धूप निकलेगी और शहर के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर को स्थानीय प्रभाव से बारिश के आसार हैं, उसके बाद आसमान साफ हो जाएगा।

माह के अंत में विदाई

24 सितंबर को बारिश के आसार हैं, उसके बाद बारिश नहीं है। माह के अंत में मानसून विदाई ले सकता है।

35 पर पहुंचा तापमान

शनिवार को आसमान साफ होने से अधिकतम पारा 35 डिग्री पहुंच गया, जिससे दिन में गर्मी का सामना करना पड़ा। हल्के बादल भी छाए, लेकिन नमी कम होने से बारिश नहीं हो सकी। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.5 डिसे अधिक रहा।

जिले में औसत कोटा पूरा होने की संभावना कम

बंगाल की खाड़ी से आया कम दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश तक आते-आते कमजोर पड़ गया। इसका पूर्व, दक्षिण, मध्य हिस्से पर ज्यादा असर है। यह सिस्टम उत्तर पश्चिम में ज्यादा असरदार नहीं है। इस कारण हल्की ही बारिश हो सकी। यदि जिले में औसत बारिश की स्थिति देखी जाए तो 603.6 मिमी बारिश हुई है। औसत से 110.6 मिमी कम पानी बरसा है। अब जिले का औसत कोटा पूरा होने की संभावना नहीं

तिघरा में जल स्तर 735.50 फीट पर, अब सिर्फ साढ़े तीन फीट खाली

शहर की प्यास बुझाने वाले तिघरा डैम के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से तिघरा में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में जलस्तर 735.50 फीट पर पहुंच गया है। अब सिर्फ साढ़े तीन फीट खाली है। एक सप्ताह के अंदर तिघरा फुल हो सकता है। तिघरा में शनिवार शाम तक 735.50 फीट तक पानी आ गया है। इसे 739 फीट तक भरा जाता है। कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से जल स्तर बढ़ रहा है।

अभी तिघरा से हर दिन 12.50 एमसीएफटी पानी शहर में सप्लाई हो रहा है और करीब एक एमसीएफटी पानी लीकेज व वाष्पीकरण में बर्बाद हो जाता है। चूंकि अभी ज्यादा तेज गर्मी नहीं है, लेकिन तिघरा में बड़े-बड़े लीकेज होने से हर दिन एक एमसीएफटी पानी की बर्बादी हो रही है।

तिघरा में ऐसे बढ़ा पानी

● 19 सितंबर को 734.10 फीट

● 20 सितंबर को 734.20 फीट

● 21 सितंबर को 734.30 फीट

● 22 सितंबर को 734.40 फीट

● 23 सितंबर को 735.50 फीट