16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Record Breaking Rain: मानसून ने बरपाया कहर, 23 जून को भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain: मध्य प्रदेश में आषाढ़ में सावन जैसी झड़ी लगी है। गुरुवार-शुकवार रात 56 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से आंधी चली और 33 मिली मीटर पानी बरसा। (IMD Weather forecast Monsoon update)

Monsoon update IMD Weather forecast Heavy Rain alert for 23 june (फोटो सोर्स- Patrika.com)
Monsoon update IMD Weather forecast Heavy Rain alert for 23 june (फोटो सोर्स- Patrika.com)

Monsoon update: मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। 23 जून को शहर सहित अंचल में भारी बारिश (Heavy Rain) की ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) है। जून में वाली बारिश रेकॉर्ड तोड़ सकती है। अरब सागर से आए सिस्टम की वजह से बारिश हो रही है। इस कारण प्रदेश के पूर्वी, मध्य व दक्षिण की तुलना में ग्वालियर चंबल संभाग में सबसे ज्यादा पत्रिका न्यूज नेटवर्क बारिश दर्ज हुई है। जून में अब तक 132.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है जो औसद से 688 फीसद है। जबलपुर, भोपाल रीजन की तुलना में ग्वालियर अंचल में ज्यादा बारिश हुई है। (IMD Weather forecast)

इस बार सात दिन पहले पहुंचा मानसून

दक्षिण पश्चिम मानसून ग्वालियर-चंबल संभाग में सात दिन पहले पहुंच गया। इस बार मानसून पूर्वी शाखा से नहीं आया। अरब सागर की शाखा की वजह से मानसून जल्द पहुंचा। अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी भी अंचल के ऊपर एकत्रित हो रही है। नमी की वजह से 17 जून से लगातार बारिश जारी है। अब जो बारिश हो रही है, इससे दिन व रात का तापमान सामान्य से नीचे आ गया है।बंगाल की खाड़ी से कम दबाव का क्षेत्र

झारखंड के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। यह ग्वालियर चंबल संभाग तक आते-आते चक्रवातीय घेरे में बदल जाएगा, लेकिन चक्रवातीय घेरे की वजह से ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया में भारी बारिश की संभावना है। 23 जून को बारिश हो सकती है। अरब सागर से राजस्थान होते हुए उत्तर तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। उत्तर पूर्व राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बना हुआ है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए ग्वालियर चंबल संभाग से ट्रफ लाइन गुजर रही है। इन सभी कारणों से लगातार नमी आ रही है और नमी बादलों में बदलकर बरस रही है।(IMD Weather forecast)

यह भी पढ़े- MP में अगले 5 दिन जोरदार आंधी-बारिश का अलर्ट, 44 जिलों में अलर्ट

23 जून को भारी बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक भोपाल डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून पूरे प्रदेश में छा गया है। बारिश की गतिविधि जारी रहेगी। बारिश के कारण तापमान सामान्य से नीचे आ चुका है। झारखंड के पास कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है। इसकी वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग में 23 जून को भारी व भारी से भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है। (IMD Weather forecast)
,