
moong prices
ग्वालियर। तुअर दाल सहित चना दाल, उड़द छिलका, मूंग धुली और उड़द मोगर जैसी दालों में एक बार फिर से महंगाई का तडक़ा लग चुका है। तुअर दाल तो पिछले 15 दिनों में ही 30 रुपए महंगी होकर 180 रुपए किलो पर जा पहुंची है। लंबे समय से जिन दालों के भाव लगभग स्थिर थे, उनके दामों में भी इन 15 दिनों में तेजी आई है। मूंग मोगर, उड़द, मसूर व चना दाल के भाव भी 10 से 20 रुपए प्रति किलो तक अब बढ़ चुके हैं। फुटकर दाल कारोबारियों के मुताबिक दालों में तेजी जमाखोरी और कोल्ड में माल का स्टॉक का करना है। उनके मुताबिक शासन-प्रशासन यदि इस ओर ध्यान दे तो निश्चित तौर पर दामों में कमी आएगी।
जमाखोरी पर रोक लगे
दिलीप खंडेलवाल, अध्यक्ष, खेरिज किराना व्यवसायी संघ का कहना है कि दालों के दामों में पिछले 15 दिनों में काफी तेजी देखने को मिली है। इसका सबसे बड़ा कारण जमाखोरी और कोल्ड स्टोरेज में जमा माल है। यदि इस ओर ध्यान दिया जाए तो निश्चित तौर पर दाम कम होंगे। आम आदमी का दाल खाना मुश्किल हो गया है।
इधर चावल के दाम भी उछले
दालों के साथ चावल की भी पूछ-परख रहती है। इन दिनों चावल के दामों में भी खासी तेजी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि बाजार में कालीमूंछ चावल 40 से बढ़कर 50 रुपए और बासमती चावल के दाम 90 रुपए से बढ़कर 120 रुपए किलो हो गए हैं।
15 दिन में ऐसे बढ़े दाम
दाल 15 दिन पूर्व अब
तुअर दाल 150- 180
चना दाल- 70- 90
उड़द मोगर- 120- 140
मूंग धुली- 110- 125
मूंग छिलका- 110- 120
उड़द छिलका- 110- 120
(नोट : सभी दाम रुपए प्रति किलो खेरिज में)
Published on:
10 Sept 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
