27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूंग, तुअर, चना दाल के भावों ने फिर रचा इतिहास, मंडी में बिकी ये सबसे महंगी दाल, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

15 दिन में तुअर दाल 30 रुपए महंगी, 180 पर पहुंचे दाम...

less than 1 minute read
Google source verification
7.jpg

moong prices

ग्वालियर। तुअर दाल सहित चना दाल, उड़द छिलका, मूंग धुली और उड़द मोगर जैसी दालों में एक बार फिर से महंगाई का तडक़ा लग चुका है। तुअर दाल तो पिछले 15 दिनों में ही 30 रुपए महंगी होकर 180 रुपए किलो पर जा पहुंची है। लंबे समय से जिन दालों के भाव लगभग स्थिर थे, उनके दामों में भी इन 15 दिनों में तेजी आई है। मूंग मोगर, उड़द, मसूर व चना दाल के भाव भी 10 से 20 रुपए प्रति किलो तक अब बढ़ चुके हैं। फुटकर दाल कारोबारियों के मुताबिक दालों में तेजी जमाखोरी और कोल्ड में माल का स्टॉक का करना है। उनके मुताबिक शासन-प्रशासन यदि इस ओर ध्यान दे तो निश्चित तौर पर दामों में कमी आएगी।

जमाखोरी पर रोक लगे

दिलीप खंडेलवाल, अध्यक्ष, खेरिज किराना व्यवसायी संघ का कहना है कि दालों के दामों में पिछले 15 दिनों में काफी तेजी देखने को मिली है। इसका सबसे बड़ा कारण जमाखोरी और कोल्ड स्टोरेज में जमा माल है। यदि इस ओर ध्यान दिया जाए तो निश्चित तौर पर दाम कम होंगे। आम आदमी का दाल खाना मुश्किल हो गया है।

इधर चावल के दाम भी उछले

दालों के साथ चावल की भी पूछ-परख रहती है। इन दिनों चावल के दामों में भी खासी तेजी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि बाजार में कालीमूंछ चावल 40 से बढ़कर 50 रुपए और बासमती चावल के दाम 90 रुपए से बढ़कर 120 रुपए किलो हो गए हैं।

15 दिन में ऐसे बढ़े दाम

दाल 15 दिन पूर्व अब

तुअर दाल 150- 180

चना दाल- 70- 90

उड़द मोगर- 120- 140

मूंग धुली- 110- 125

मूंग छिलका- 110- 120

उड़द छिलका- 110- 120

(नोट : सभी दाम रुपए प्रति किलो खेरिज में)