17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक संदिग्ध को ढूंढ़ने में जुटे 100 से ज्यादा जवान, ड्रोन और ट्रैकर डॉग, 48 घंटे से किसे तलाश रही एमपी पुलिस

MP Crime News: जुआ पकड़ने के लिए जंगल में घुसी पुलिस को देखकर भागा संदिग्ध, 100 से ज्यादा पुलिस जवान छान रहे जंगलों की खाक...

2 min read
Google source verification
MP Crime News

MP Crime News: जुआ पकड़ने के लिए जंगल में घुसी पुलिस खुद फजीहत में फंस गई। उसे देखकर एक संदेही भाग गया 48 घंटे बाद भी उसका पता नहीं चला है। परिजन उसके गायब होने में पुलिस पर शक जता रहे हैं। इधर पुलिस का अमला उसकी तलाश में जंगल की खाक छान रहा है। एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव समेत 100 से ज्यादा जवानों ने ड्रोन कैमरे और ट्रैकर डॉग को लेकर जंगल को खंगाला लेकिन लापता युवक का पता नहीं चला है। फिलहाल बिजौली थाने में उसका गुमइंसान दर्ज कराया है।

ये है मामला

कर्नल साहब की डियोढी (इंदरगंज) निवासी श्मशाद खान (43) मंगलवार दोपहर से गायब है। श्मशाद को दो दिन पहले बडागांव (मुरार) से सटे जंगल में उटीला थाने के आरक्षक मुकेश, ओमप्रकाश और बिजौली थाने के सिपाही संजीव और प्रेम ने घेरा था। चारों जवान जंगल में जुआ पकडऩे घुसे थे। जंगल उटीला, बिजौली और मुरार थाने का बार्डर है और जुआरियों का अड्डा है। चारों जवान जंगल में जुआरियों का ठिकाना तलाश रहे थे।

उस दौरान श्मशाद और उसके साथी बाइक से जंगल में आते दिखे। पुलिस के मुताबिक श्मशाद की शोहरत भी जुआरी की है। सिपाहियों ने उसे इन लोगों को रोककर पूछताछ की तो श्मशाद बाइक छोडक़र भाग गया। फिर घर भी नहीं लौटा। दूसरे दिन उसके लापता होने का पता चला तब पुलिस के हाथ पैर फूले। क्योंकि अब उसके परिजन पुलिस से पूछ रहे हैं श्मशाद कहां है।

दो दिन से गायब, मोबाइल बंद

पुलिस का कहना है श्मशाद को जंगल में तलाशा जा रहा है। उसका मोबाइल भी बंद है। जंगल से सटे गांवों में रहने वालों को श्मशाद का फोटो दिखाया है। उदयपुरा गांव के लोगों ने श्मशाद को पहचान कर बताया है उसे अक्सर जंगल में आते देखा है। लेकिन दो दिन से उसे नहीं देखा है। उधर जंगल सर्चिंग में पुलिस को कई जगहों पर ताश के पत्ते, खाने पीने का सामान मिला है। इससे जाहिर है जंगल जुआरियों का सुरक्षित ठिकाना है।


युवक लापता तलाश चल रही पुलिस


जंगल से युवक लापता हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिला है। जंगल का कोना कोना खंगाला जा रहा है। उसका गुमइंसान दर्ज किया है।

-प्रीति भार्गव, आई, बिजौली थाना टी

ये भी पढ़ें: टीचर से बोले प्राचार्य, किराए के घर में अकेली रहती हो, मेरे साथ क्यों नहीं रहती, फिर जो हुआ कर देगा हैरान

ये भी पढ़ें: कमाल की विधायकी… राज्यपाल तक पहुंची कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया की शिकायत, मचा बवाल