28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

350 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद पकड़ाया दरिंदा, घर के बाहर बच्ची से की थी छेड़छाड़

घर के बार बैडमिंटन खेल रही बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, चौंका देने वाला खुलासा  

2 min read
Google source verification
gwalior_arrest.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में घर के बाहर खेल रही बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाला दरिंदा आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने घटना के 5 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने चौंका देने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने शहर के 350 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब कहीं जाकर पुलिस इस दरिंदे तक पहुंच पाई और उसे पकड़ा। आरोपी का नाम जितेन्द्र चौहान बताया जा रहा है जिससे वारदात के संबंध में पूछताछ करने में पुलिस जुटी हुई है।

बैडमिंटन खेल रही बच्ची से की थी छेड़छाड़
घटना 2 दिसंबर की रात करीब 9 बजे की है जब गोले का मंदिर इलाके में रहने वाली दो बच्चियां अपने घर के बाहर बैडमिंटन खेल रही थीं। तभी एक्टिवा से मुंह बांधकर आए बदमाश ने पहले तो उनसे एड्रेस पूछा था और फिर एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी मौके से एक्टिवा लेकर भाग गया था। डरी सहमी बच्ची ने घर जाकर माता-पिता को पूरी घटना बताई थी और तब परिजन ने पुलिस को सूचना दी थी। आरोपी की हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी और इसका वीडियो वायरल होने के बाद बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे थे।

देखे वीडियो-

पोर्न वीडियो देखते-देखते बना दरिंदा
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की लेकिन चेहरा कपड़ा से बंधा होने के कारण उसकी पहचान करना मुश्किल था। पुलिस ने शहर के 350 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए उसके रूट की पहचान की। फुटेज में आरोपी घटनास्थल से लाल टिपारा तक जाता नजर आया था। जिसके बाद पुलिस लाल टिपारा इलाके में सीसीटीवी के फुटेज लोगों को दिखाएं तो हुलिए के आधार पर आरोपी की पहचान जितेंद्र अग्रवाल के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उसने बताया कि पोर्न मूवी देखने का आदी है। खास तौर पर टीनएजर्स लड़कियों की पोर्न मूवी देखता है। इसी लत के चलते उसने नाबालिग बच्ची के साथ हरकत की थी। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि यह पता चल सके कि उसने पहले भी इस तरह की घटना अंजाम दी है।


यह भी पढ़ें- पहली बार तलाक के तीन साल बाद पति-पत्नी ने फिर थामा एक दूजे का हाथ, जानिए पूरा मामला
देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग