
महिला की चाकू से गोदकर हत्या
ग्वालियर. शहर में एक महिला की उसके घर में ही हत्या कर दी गई है. उसका शव बेड के नीचे लहूलुहान हालत में मिला. इस वारदात में महिला की बेटी और उसके प्रेमी पर शक जताया जा रहा है क्योंकि दोनों ही घर से गायब हो गए हैं. महिला की बेटी के प्रेमी का आपराधिक रिकार्ड है और वह कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और बेटी व उसके प्रेमी को तलाश करने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है.
शहर के हजीरा इलाके में स्थित गदाईपुरा में सुबह—सुबह एक दर्दनाक हत्या की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि यहां रह रही एक महिला की हत्या कर दी गई है। क्षेत्र की निवासी महिला का नाम ममता कुशवाहा बताया जा रहा है. ममता का शव उसके घर में ही कमरे में मिला. ममता का शव कमरे में बेड के नीचे रजाई में लिपटा हुआ था।
पुलिस के अनुसार ममता को चाकू से गोदकर मारा गया है. ममता कुशवाहा यहां किराए के घर में अपनी बेटी पूनम के साथ रहती थी। महिला की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। थाना प्रभारी संतोष सिंह के अलावा एसएसपी अमित सांघी,सीएसपी रवि भदौरिया और फॉरेंसिक विशेषज्ञ अखिलेश भार्गव भी घटनास्थल पर पहुंचे.
महिला की हत्या के मामले में पुलिस को उसकी बेटी पूनम और उसके प्रेमी सोनू पर शक है। दरअसल ये दोनों घर से गायब हैं। पुलिस के अनुसार ममता की बेटी पूनम का प्रेमी 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर घर आया है।
Published on:
01 Jan 2023 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
