19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Assembly Election 2023 : ग्वालियर विधानसभा में एक नामांकन जमा, नवमी के दिन सबसे ज्यादा भरे जाएंगे नामांकन

11 से 3 बजे तक भरे जाएंगे नामांकन, 2018 में 107 उम्मीदवार थे मैदान में, 92 की हो गई थी जमानत जब्त

2 min read
Google source verification
nomination_form_last_date_for_mp_assembly_election.jpg

जिले की छह विधानसभा सीटों के निर्वाचन के लिए शनिवार से नामांकन भरना शुरू हो गए। पहले दिन ग्वालियर विधानसभा से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की ओर मिताली शुक्ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि 15 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म लिए हैं। महा नवमी 23 अक्टूबर को सबसे ज्यादा नामांकन भरने की संभावना है, क्योंकि प्रत्याशी इस दिन को काफी शुभ मान रहे हैं। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा होंगे। 2018 में 107 उम्मीदवार मैदान में थे। नामांकन पत्र जमा करने के लिए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कलेक्टर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिटर्निंग ऑफिसर सहित सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

पांच दिन जमा होंगे नामांकन

23, 25, 27, 28 व 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगेे। शेष दिनों में सार्वजनिक छुट्टी होने से जमा नहीं होंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 31 अक्टूबर को होगी और 2 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

487 मतदान केंद्र क्रिटिकल घोषित

जिले के 487 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल घोषित किया गया है। इन केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात होगी और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन केंद्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी। इस बार संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी खत्म कर दी है। क्रिटिकल घोषित किए गए हैं। चुनाव आयोग ने करीब 800 से अधिक मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग के आदेश जारी किए हैं। जिनमें 487 केंद्र क्रिटिकल हैं। शेष सामान्य केंद्र हैं। कैमरे से दिल्ली से नजर रखी जाएगी। मतदान केंद्र के अंदर व बाहर नजर रहेगी।

छह राष्ट्रीय पार्टी जिन्हें चाहिए एक प्रस्ताव, अन्य को लगेंगे 10 प्रस्तावक

● ग्वालियर दक्षिण में एक निर्दलीय, ग्वालियर ग्रामीण व भितरवार में बीएसपी के उम्मीदवार जमानत बचाने में कामयाब रहे थे।

● जमानत बचाने के लिए कुल वोटिंग का 1/6 हिस्सा वोट चाहिए। एक लाख वोट डले तो 16 हजार 600 वोट लेने पड़ेंगे, तभी जमानत बचेगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट आने वाले सभी उम्मीदवारों से आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में उम्मीदवार समेत पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

छह राष्ट्रीय पार्टी जिन्हें चाहिए एक प्रस्ताव, अन्य को लगेंगे 10 प्रस्तावक

- 2023 के विधानसभा चुनाव में छह राष्ट्रीय पार्टियां हैं, जिनके उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए एक प्रस्तावक चाहिए। जबकि राज्य स्तरीय व निर्दलियों को दस प्रस्तावकों की जरूरत होगी।

- कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, बीएसपी, सीपीआइएम को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 2023 में राष्ट्रीय दर्जा नहीं है। 2018 में यह पार्टी राष्ट्रीय पार्टी में शामिल थी।

ये भी पढ़ें :भाजपा ने दक्षिण से नारायण सिंह को पांचवी बार मैदान में उतारा, पूर्व में सतीश के खिलाफ माया
ये भी पढ़ें :MP Assembly Elections 2023 : कांग्रेस दफ्तर के बाहर भी नारेबाजी, नाथ के बंगले पर डेरा, पंगत भी वहीं


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग