
जीवाजी विश्वविद्यालय प्राइवेट विद्यार्थियों के फॉर्म भरवाने के लिए कॉलेजों को अधिकृत करने जा रहा है। ऐसे कॉलेज जिनकी संबद्धता को 10 साल हो गए हैं। वह कॉलेज बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के प्राइवेट फॉर्म भरवा सकते हैं। कॉलेजों को निर्धारित फॉरमेट में पांच बिंदु भरने होंगे और 5 फरवरी तक जेयू में जमा करना होगा...
दरअसल मार्च अप्रैल में स्नातक की परीक्षाएं होनी हैं। जेयू ने परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। नियमित के साथ-साथ प्राइवेट विद्यार्थी भी अपना फॉर्म भर सकें, उसके लिए कॉलेज निर्धारित किए जा रहे हैं। उन्हीं कॉलेजों को अधिकार मिलेगा, जो मानकों को पूरा कर रही हैं। कॉलेजों को फॉर्म भराने के लिए 100 रुपए के स्टांप पर 5 बिंदु भरकर प्राइवेट छात्रों के फॉर्म अग्रेषित करने का आवेदन-पत्र देना होगा। जेयू ने सत्र 2023-24 की संबद्धता का लेटर, कॉलेज की स्थापना का पत्र, जिससे यह सिद्ध हो सके कि कॉलेज को 10 साल हो गए हैं। विवि परिनियम 28/17 के तहत नियुक्त प्राचार्य व शिक्षकों की जानकारी और कॉलेज के स्वयं के भवन को सत्यापित करने वाले प्रपत्र की प्रति 5 फरवरी तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में देना होगी।
बीएबीएड, बीएसीबीएड के फॉर्म लेट फीस के साथ भरेंगे
एमपीएड फर्स्ट सेम के परीक्षा फार्म 2 फरवरी और बीएबीएड, बीएससीबीएड फस्र्ट सेम के फॉर्म 5 फरवरी तक 500 रुपए लेट फीस के साथ भरे जा सकेंगे। पीजी डिप्लोमा इन योगा फर्स्ट सेम के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 3 फरवरी है। जेयू ने मंगलवार को बीएससी सेकंड ईयर सीबीसीएस सप्लीमेंट्री सहित 12 परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
Published on:
01 Feb 2024 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
