23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार्ड एग्जाम से पहले 90-90 मिनट की लगेंगी एक्स्ट्रा क्लास, मिलेंगे लैपटॉप

MP Board Exam 2025: जिन स्कूलों के रिजल्ट में 20 या इससे अधिक वृद्धि होती है, उनके प्राचार्यों और शिक्षकों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
MP Board Exam 2025

MP Board Exam 2025

MP Board Exam 2025: हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है। जिले के विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करें, स्कूल और जिले का परीक्षा परिणाम अच्छा रहे, इसके लिए प्रीबोर्ड परीक्षा में डी और ई ग्रेड लाने वाले विद्यार्थियों के लिए 3 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में कक्षाएं लगाई जाएंगी।

शिक्षक विद्यार्थियों की विषय से संबंधित समस्याओं को दूर करेंगे। हर दिन वाट्सऐप ग्रुप पर दो बार छात्रों से विषयों पर चर्चा करेंगे और उन्हें मागदर्शन देंगे।

मिशन विजयपथ कार्यक्रम शुरू

वहीं दूसरी ओर कलेक्टर रुचिका चौहान ने सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूलों के परिणाम में वृद्धि हो इसके लिए मिशन विजयपथ कार्यक्रम शुरू किया है। इसके अंतर्गत जिन स्कूलों के रिजल्ट में 20 या इससे अधिक वृद्धि होती है, उनके प्राचार्यों और शिक्षकों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।

साथ ही ऐसे छात्र जिनका वार्षिक परीक्षा परिणाम अर्द्धवार्षिक परीक्षा के रिजल्ट से काफी बेहतर होगा, उन्हें लैपटॉप दिए जाएंगे। कलेक्टर द्वारा 8 फरवरी को दोपहर 3 बजे मिशन की समीक्षा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बिजली कंपनी का ऐलान, 'सोलर पैनल' के लिए नहीं लगाना पड़ेगा 'मीटर'


हर दिन 90-90 मिनट के दो कालखंड होंगे

डी और ई ग्रेड के छात्र बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें, इसके लिए कमजोर विषयों के साथ बाकी विषयों की तैयारी कराने के लिए 90-90 मिनट की कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसमें छात्रों को 45 मिनट वनलाईनर (एक तरह की प्रश्न बैंक है, जिसमें प्रश्नों के उत्तर एक लाइन में दिया जा सकता है, छात्रों को याद कराई जाएगी।) साथ ही सैंपल पेपर के साथ पिछले तीन सालों के बोर्ड परीक्षा के पेपर भी हल कराए जाएंगे।