20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: 652 कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

इस बार डाक से मत पत्र भेजने की व्यवस्था खत्म, दिव्यांग और बुजुर्गों के वोट 10 से 13 नवंबर के बीच घर पर ही डलवाए जाएंगे...

less than 1 minute read
Google source verification
postal_voting_in_gwalior_mp.jpg

विधानसभा चुनाव के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डलना शुरू हो गए हैं। सोमवार को 652 कर्मचारियों ने आइआइटीटीएम में ट्रेनिंग के दौरान अपने वोट डाले। करीब 12 हजार 500 कर्मचारियों को डाकमत पत्र के माध्यम से वोट डालना है। इस बार डाक के माध्यम से डाक मतपत्र नहीं भेज सकेंगे। खुद ही फैसिलिटी सेंटर आना होगा। आइआइटीटीएम में फैसिलिटी सेंटर संचालित है। दिव्यांग व बुजुर्गों के वोट 10 से 13 नवंबर के बीच घर पर ही डलवाए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भोपाल से डाकमत्र छपकर आ गए थे। डाक मतपत्र आने के बाद कर्मचारियों से डलवाना शुरू किया है। चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस, स्वास्थ्य अमला, बिजली कंपनी सहित वाहनों के स्टाफ को डाकमत पत्र के माध्यम से वोट डालना है।

ये भी पढ़ें :MP Election 2023: भाजपा का आरोप 'विकास के नाम पर अवैध वसूली और भ्रष्टाचार बढ़ा, पांच साल विधायक दिखाई नहीं दिए'
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री का बेटा चना रेवड़ी की तरह मांग रहा करोड़ों रुपए, विपक्ष नेता होता तो ईडी घर पहुंच जाती- सुरेंद्र राजपूत