
विधानसभा चुनाव के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डलना शुरू हो गए हैं। सोमवार को 652 कर्मचारियों ने आइआइटीटीएम में ट्रेनिंग के दौरान अपने वोट डाले। करीब 12 हजार 500 कर्मचारियों को डाकमत पत्र के माध्यम से वोट डालना है। इस बार डाक के माध्यम से डाक मतपत्र नहीं भेज सकेंगे। खुद ही फैसिलिटी सेंटर आना होगा। आइआइटीटीएम में फैसिलिटी सेंटर संचालित है। दिव्यांग व बुजुर्गों के वोट 10 से 13 नवंबर के बीच घर पर ही डलवाए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भोपाल से डाकमत्र छपकर आ गए थे। डाक मतपत्र आने के बाद कर्मचारियों से डलवाना शुरू किया है। चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस, स्वास्थ्य अमला, बिजली कंपनी सहित वाहनों के स्टाफ को डाकमत पत्र के माध्यम से वोट डालना है।
Updated on:
07 Nov 2023 09:29 am
Published on:
07 Nov 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
