26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: शाम छह बजे के बाद प्रत्याशी तीन गाड़ियां चला सकेंगे, बाहरी लोगों को छोडऩी होगी विधानसभा

- आज शाम से थम जाएगा चुनावी शोरगुल, न रैली कर सकेंगे, न सभा - अंतिम समय में झोंसी ताकत, नुक्कड़ सभा सहित रैलियां निकाली

2 min read
Google source verification
election campaign stopped

mp election 2023

विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान की घड़ी नजदीक आ गई है। 15 नवंबर को शाम छह बजे चुनावी शोरगुल थम जाएगा। प्रत्याशी न सभा कर सकेंगे और न रैली। छह बजे के बाद तीन गाडिय़ां चला सकेंगे। एक गाड़ी खुद के लिए, एक एजेंट के लिए व एक खाना पहुंचाने के लिए। दूसरे राज्यों से चुनाव प्रचार के लिए आए राजनेता व लोगों को शाम छह बजे के बाद विधानसभा छोडऩी होगी। बाहरी लोगों को हटाने के लिए पुलिस होटल, लॉज की भी तलाशी करेगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा। इस बार एक घंटा अतिरिक्त मिला है, जिसके चलते चुनाव प्रचार भी 15 नवंबर को शाम छह बजे थम रहा है। चुनावी शोरगुल थमने के समय को देखते हुए प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विधानसभा में वाहन रैली के साथ-साथ नुक्कड़ सभाएं की। डोर टू डोर प्रचार भी किया। विधानसभा में जगह-जगह प्रत्याशी, उनके परिजन, समर्थक प्रचार करते दिखे।

दो दिन मतदाता को दिया जा सकता है प्रलोभन

- चुनाव प्रचार थमने के बाद मतदाता को प्रलोभन दिया जा सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्टेटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम भी अलर्ट पर है। कोई सूचना आती है तो तत्काल इन टीमों को भेजा जाएगा।

- मतदान के एक दिन पहले रुपए व शराब बांटने जैसी घटनाएं होती हैं। मतदाता को प्रलोभन नहीं दिया जा सके, उसके लिए तत्काल टीमें पहुंचेंगी।

सूर्योदय के साथ ही मतदाता के घर

- चुनाव प्रचार के अंतिम समय पर उम्मीदवार मतदाता के घर सूर्योदय के साथ ही पहुंच रहे हैं। मोहल्ले, पार्क सहित उन सार्वजनिक जगहों पर पहुंच रहे हैं, जहां लोग की भीड़ हो रही है। आठ बजे के बाद डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं।

- डोर टू डोर प्रचार के बीच नुक्कड़ सभा भी कर रहे हैं। नुक्कड़ सभाओं में मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया जा रहा है। दूसरी पार्टी के कार्यकताओं को भी शामिल कराया है।

- मतदान केंद्र पर व्यवस्था संभालने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। मतदाताओं को घर से निकालकर वोट डालने के लिए तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: 1994 बूथ की होगी वेबकास्टिंग, 487 क्रिटिकल बूथ, डबरा में युवा मतदान केंद्र
ये भी पढ़ें : mp election 2023 : वोटर कार्ड के अलावा इन 12 दस्तावेज के आधार पर मतदाता कर सकेंगे वोटिंग