
संभागायुक्त दीपक सिंह व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) डी श्रीनिवास वर्मा ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाताओं को गिफ्ट देने के प्रयास हो सकते हैं। ऐसे प्रयासों पर निगरानी रखते हुए सख्ती की जाए। साथ ही नाकों पर वाहनों की चैकिंग की जाए और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाए।
संभागीय आयुक्त ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र भरने का कार्य सभी जिलों में प्रारंभ हो गया है। सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि निर्वाचन के संबंध में सी-विजिल एप एवं कंट्रोल रूम पर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी तत्परता से जांच कर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि अंतर्राज्यीय एवं जिले के बॉर्डर पर स्थापित नाकों पर पूरी मुस्तैदी के साथ चैकिंग का कार्य किया जाए। सभी नाकों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी रखी जाए। जिला कलेक्टर से अपेक्षा की है कि वे निर्वाचन के लिए वाहनों के साथ ही अन्य जो जरूरी व्यवस्थाएं हैं वह समय रहते पूर्ण कर लें। पुलिस के माध्यम से निर्वाचन में विघ्न डालने वालों के विरुद्ध बाउण्डओवर एवं अन्य नियमों के अनुसार जो कार्रवाई की जाना हैं उसे प्राथमिकता से की जाए।
बैठक में यह दिए गए निर्देश
- कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी और तहसीलदार और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें।
- नाकों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही। इसके साथ ही रात के समय भी चैकिंग सभी नाकों पर हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
- कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने जिले में निर्वाचन की व्यवस्थाओं के तहत की गई कार्रवाई एवं तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जल्द, पीएम माेदी के साथ ही नजर आ सकते हैं ये चेहरे
ये भी पढ़ें : mp election 2023 : इन विधान सभा सीटों पर 48 हजार युवा पहली बार करेंगे मतदान
Updated on:
26 Oct 2023 11:19 am
Published on:
26 Oct 2023 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
