4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : राज्यसभा के उप नेता प्रमोद तिवारी का बिजेपी पर हमला, बोले- ‘गद्दारों की वजह से कांग्रेस सरकार गिरी थी’

मध्य प्रदेश में लूट का दरिया बह रहा, ईडी-सीबीआइ व आइटी यहां नहीं आ रहे...

2 min read
Google source verification
mp_election_news.jpg

राज्यसभा के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में लूट का दरिया बह रहा है, लेकिन यहां ईडी, सीबीआइ व आयकर विभाग नहीं आया। जब महाभारत में कौरवों को अपनी हार दिखने लगी थी तो उन्होंने कुटिल चालें चलना शुरू कर दिया था। भाजपा को भी ऐसा ही लगा तो उन्होंने तीनों एजेंसियों को उतार दिया, भाजपा सरकारी एजेंसियों के जरिए कांग्रेस नेताओं को बदनाम कर रही है। तीन दिसंबर को माफिया राज अस्त होगा और तिरंगे की सरकार बनेगी। 2018 में सरकार बदली थी, लेकिन गद्दारों की वजह से जनता की चुनी सरकार गिर गई। ऐसे व्यक्ति ने सरकार गिराई, जिसे पार्टी ने सब कुछ दिया। तिवारी ने पत्रकार वार्ता में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि चार बार के मुख्यमंत्री लोगों से पूछ रहे हैं, मैं चुनाव लडू या नहीं। उन्हें खुद अपने बारे में नहीं पता है।

माफिया पर चला था बुलडोजर, फिर से खड़ा हुआ
तिवारी ने सिटी सेंटर स्थित ला सफायर बिल्डिंग का हवाला देते हुए कहा कि माफिया राज को खत्म करने के लिए बुलडोजर चलाया गया था। कांग्रेस की सरकार जाते ही यह फिर खड़ा गया है। कांग्रेस की सरकार बनते ही माफिया को खत्म किया जाएगा। शिवराज सरकार में नशा, दुग्ध, हथियार, छिनैती, लूट, डकैती सहित अन्य माफियाओं का धंधा उफान पर है।

जो 500 करोड़ लेकर चला, उसे नहीं पकड़ा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ईडी के लगाए आरोपों पर तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति 2022 में छत्तीसगढ़ पुलिस के डर से दुबई भाग गया था। छत्तीसगढ़ पुलिस दुबई नहीं जा सकती थी। यह काम भारत सरकार का था। दुबई से एक व्यक्ति 500 करोड़ रुपए लेकर चलता है, उसे एयरपोर्ट पर, दिल्ली से छत्तीसगढ़ के बीच उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में नहीं पकड़ा गया। ईडी को छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग के कुछ घंटे पहले अचानक जानकारी मिल जाती है।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: सिंधिया बोले- भाजपा सरकार को लेकर एंटी इन्कंबेंसी नहीं है, वो सिर्फ 2003 में देखी गई, जब कांग्रेस 37 सीट पर सिमट गई थी
ये भी पढ़ें : mp election 2023 ग्वालियर-चंबल संभाग की 34 सीटें भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल, अमित शाह ने संभाली कमान