ग्वालियर उप नगर के वार्ड क्रमांक-1 के बरा गांव के पास नगर निगम ने खदान के गड्ढे में कचरा एकत्रित किया। इसमें आग लग गई जिससे लोग घबरा उठे। आसपास के किशन बाग, जाटवपुरा, तिरउआ पुरा, लक्ष्मीपुरम, न्यू किशन बाग, पादरी मोहल्ले तक में प्रदूषित धुआं फैला जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
कचरा संग्रहण केंद्र में आगजनी की खबर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को लगी। आग से फैले प्रदूषित धुएं से लोगों को सांस लेने में आ रही परेशानी की शिकायत भी उन्हें मिली। इसपर वे तुरंत मौके पर पहुंच गए और आग बुझाई। वे दमकल पर चढ़ गए और आग पर काबू किया।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नगर निगम के अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति के लिए चेताया। बाद में वे आसपास के घरों में पहुंचे और दस्तक देकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान भी किया। आगजनी के बाद उत्पन्न स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लक्ष्मीपुरम में ही रात रुकने का निर्णय लिया। उन्होंने सड़क किनारे टेंट लगवाकर चौपाल लगाई और यहीं विश्राम किया।