
ग्वालियर. मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के ग्वालियर (gwalior) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां रात करीब 9 बजे रेमडेसिविर इंजेक्शन (remdesivir injection) व अन्य दवाइयां लेकर मध्यप्रदेश सरकार का प्लेन (plane) पहुंचा था जो कि लैंडिंग करते वक्त हादसे का शिकार हो गया। रनवे पर प्लेन के क्रैश होने की खबर लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि प्लेन क्रैश की इस घटना में विमान में सवार दोनों पायलट और क्रू मैंबर को हल्की चोटें आई है। विमान को पायलट सईद माजिद अख्तर और उनके साथी पायलट शिवशंकर जायसवाल उड़ा रहे थे।
एयरफोर्स ने किया रेस्क्यू
रनवे पर विमान के क्रैश होने की खबर से एयरपोर्ट प्रबंधन व प्रशानिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत एयरफोर्स की टीम रेस्क्यू में जुट गई व प्लेन में मौजूद दोनों पायलट व क्रू मैंबर को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक प्लेन में रखे रेमडेसिविर इंजेक्शन भी रेस्क्यू कर लिए गए हैं और हादसे में विमान को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। विमान के क्रैश होने की पीछे की वजह विमान के इंजन में तकनीकी खामी सामने आ रही है।
Published on:
07 May 2021 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
