1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 386 बांग्लादेशी और रोहिंग्या रडार पर, सर्चिंग तेज..

mp news: 6 जिलों की टीमें इन बांग्लादेशी व रोहिंग्या की तलाश में जुटी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी और शाजापुर में हुई पहचान..।

less than 1 minute read
Google source verification
gwalior

386 Bangladeshis and Rohingyas on radar in MP search intensified

mp news: मध्यप्रदेश में 386 बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए रडार पर हैं। छह जिलों की पुलिस को इनकी जांच में उतारा गया है। यह टीमें पश्चिम बंगाल, आसाम और बिहार के 27 जिलों में इनकी पड़ताल कर रही है। इस सूची में 120 संदिग्ध ग्वालियर के भी हैं इनकी पहचान के लिए ग्वालियर पुलिस की चार सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल में है। प्रदेश में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश तेज हो गई है।

इंटेलीजेंस ने की पहचान अब हो रही तलाश

पहले फेज में इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, कटनी और शाजापुर में 386 संदिग्धों की पहचान हुई है। इनके नाम सामने आने पर पुलिस मुख्यालय ने इन छह जिलों से 22 पुलिसकर्मियों की टीम को तलाश में उतारा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है जिला स्तर पर इंटेलीजेंस विभाग ने ऐसे लोगों को चिन्हित किया है जो खुद को पश्चिम बंगाल, आसाम और बिहार का रहने वाला बताते हैं। लेकिन रोजगार की तलाश का हवाला देकर प्रदेश में बसे हैं। इन पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या होने का संदेह है।

प्रदेश में कहां कितने संदिग्ध

पहले चरण में प्रदेश में करीब 850 लोगों को घुसपैठियों के दायरे में माना गया था। लेकिन दस्तावेजों की जांच के बाद अब इनकी गिनती घटकर 350 रह गई है। अब इंदौर में 99, ग्वालियर 120, जबलपुर 56, भोपाल 83, कटनी 19 और शाजापुर में 35 लोगों संदिग्धों की सूची में है। घुसपैठिए के दायरे में आए इन संदेहियों की पश्चिम बंगाल में कोलकाता, हावड़ा, 24 परगना उत्तर, 24 परगना दक्षिण, वनकुरा, मिदनापुर पूर्व, मिदनापुर पश्चिम, हुगली, मालदा, दिनाजपुर उत्तर, दिनाजपुर दक्षिण, कूच बिहार, बरपेटा, वर्धमान पूर्व, वर्धमान पश्चिम, मुर्शिदाबाद, नादिया और बिहार में जहानाबाद, बैशाली, नालंदा, सिवान, मुजफरपुर, समस्तीपुर, चंपारण, किशनगंज, पूर्णिया और मुंगेर में तलाश की जा रही है।