7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज, सुरक्षाकर्मी को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

MP News: मध्यप्रदेश के आरटीआई एक्टविस्ट आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश के चर्चित घोटाले व्यापम घोटाले को उजागर करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एसएएफ जवानों से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी है। मामला दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

दरअसल, रामू कुशवाह और उसके साथ चार से महीने आरटीआई एक्टिविस्ट की सुरक्षा में तैनात थे। इसी दौरान आरटीआई एक्टिविस्ट ने उनसे घरेलू काम करवाए और न करने पर अपमानित भी किया करते थे। जिसके चलते वह प्रताड़ित हुए। जब गाड़ी में पेट्रोल नहीं होता था तो पेट्रोल भरवाने की बात बोलने पर उन्होंने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी थी। इसके साथ ही वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी जाती थी। वहीं, उनकी ड्यूटी आशीष चतुर्वेदी की सुरक्षा की थी, लेकिन जबरन उन्हें परिजनों के साथ भेजा जाता था।

दो दिन पहले घटना ऑडियो हुआ था वायरल


दो दिन पहले घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया। जवानों की शिकायत के बाद आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ धारा 506, 294, 353 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

सुरक्षाकर्मियों को मिलने वाली सहूलियत का मामले ने पकड़ा तूल

आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी और उनके गनमैन एएसआई शैतान सिंह के बीच विवाद में रोज उलझता जा रहा हैं। अब आशीष के अंगरक्षकों को मिलने वाली जरुरी सहूलित का मसला भी तूल पकड़ रहा है। इसमें पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद भी अंगरक्षकों (पीएसओ) के प्रति कर्तव्य और दायित्वों के नियमों की अनदेखी होना भी बताई जा रही है।


दरअसल पुलिस मुख्यालय ने 2015 में प्रदेश भर के पुलिस अधीक्षकों को पत्र के जरिए निर्देश दिए थे कि ऐसे विशिष्ट व्यक्ति जिनकी सुरक्षा डयटी में अंगरक्षक हैं उन्हेंभी अपने अंगरक्षकों के प्रति कर्तव्य और दात्यिवों का पालन करना पड़ेगा नहीं तो उनकी सुरक्षा वापस ली जाएगी। इसके लिए सात बिंदु का पैमाना बताया गया था।