28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी और के साथ बाइक पर थी पत्नी, सनकी पति ने पेट्रोल छिड़का और लगा दी आग

MP News: सनकी पति ने बीच सडक़ पर पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की है। वारदात बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हाईकोर्ट चौराहे की है। महिला परिचित के साथ बाइक पर जा रही थी। उन्हें सनकी ने रास्ते में घेरा महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

2 min read
Google source verification
gwalior news

Gwalior News (फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: सनकी पति ने बीच सडक़ पर पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की है। वारदात बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हाईकोर्ट चौराहे की है। महिला परिचित के साथ बाइक पर जा रही थी। उन्हें सनकी ने रास्ते में घेरा महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। खासबात है कि बुधवार को भीम आर्मी की महापंचायत की वजह से हाइकोर्ट के आसपास का इलाका हाई सिक्योरिटी जोन था। यहां आने जाने वालों की निगरानी थी। पुलिस की नजर बचाकर सनकी ने वारदात कर दी। जान बचाने के लिए महिला चीखी चिल्लाई तो वहां मौजूद यातायात के सिपाही ने जाकर उसे बचाकर आरोपी को दबोचा। उसे बचाने की कोशिश में सिपाही और परिचित के भी हाथ झुलस गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें - Big Update: शारीरिक संबंध बनाने से पहले सोनम ने राजा के सामने रखी थी ये 'शर्त'

पेट्रोल से भरी बोतल पत्नी के ऊपर उड़ेल दी

महलगांव (विश्वविद्यालय) निवासी काजल (26) पत्नी पवन दुबे ने बताया बुधवार को परिचित मनीष जाटव(MP News) के साथ बाइक से जा रही थी। हाइकोर्ट तिराहे पर पहुंची थी तब पति पवन प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल भरकर आ गया। उसने बाइक का कैरियर पकड़ कर रोका और पेट्रोल से भरी बोतल उसके ऊपर उड़ेल दी। जब तक वह और मनीष कुछ समझते पवन ने लाइटर जलाकर उसकी तरफ उछाल दिया तो उसके कपड़ों में आग लग गई। जान बचाने के लिए वह चीखी चिल्लाई पति वही खड़ाकर होकर तमाशा देखता रहा। थोड़ी दूर पर ट्रैफिक पुलिस का सिपाही खड़ा था उसने देखा तो उसने मनीष के साथ मिलकर बचाया। आग बुझाने की कोशिश में दोनों झुलस गए।

ये भी पढ़ें - High Alert: एमपी में सुअर-घोड़ों से फैल रहा जापानी बुखार, 22 जिलों में अलर्ट, जानिए लक्षण और बचाव

दंपती के आपसी विवाद में घटना

पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की है। दोनों के बीच विवाद घटना की वजह रहा है। महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया है। उसकी पीठ, कंधे, हाथ और कमर झुलस गई है। आरोपी पर केस दर्ज किया है। हिना खान सीएसपी विश्वविद्यालय सर्किल

खुद को भी जलाने का प्रयास, दबोच लिया

हाईकोर्ट तिराहे पर ड्यूटी पर था। वहां से युवक और महिला बाइक से निकले। बाइक की रतार कुछ धीमी हुई तो सनकी ने महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला चीखी तो घटना नजर में आई उसके कपड़ों में आग लगी थी तो लपक कर उसे बचाया। उसे आग लगाने वाले को दबोचा कर वहीं बैठा लिया। महिला को इलाज के लिए भेजने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान सनकी ने किसी दूसरी बाइक से पेट्रोल निकाल अपने ऊपर उडेल कर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। लेकिन उसे मौका नहीं दिया पुलिस ने उसे दबोच कर ले गई।- बृजेन्द्र सिंह, यातायात आरक्षक


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग