MP News: सनकी पति ने बीच सडक़ पर पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की है। वारदात बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हाईकोर्ट चौराहे की है। महिला परिचित के साथ बाइक पर जा रही थी। उन्हें सनकी ने रास्ते में घेरा महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। खासबात है कि बुधवार को भीम आर्मी की महापंचायत की वजह से हाइकोर्ट के आसपास का इलाका हाई सिक्योरिटी जोन था। यहां आने जाने वालों की निगरानी थी। पुलिस की नजर बचाकर सनकी ने वारदात कर दी। जान बचाने के लिए महिला चीखी चिल्लाई तो वहां मौजूद यातायात के सिपाही ने जाकर उसे बचाकर आरोपी को दबोचा। उसे बचाने की कोशिश में सिपाही और परिचित के भी हाथ झुलस गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।