
प्रतीकात्मक तस्वीर। (सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बीती रात एक पार्षद पति की थार कार ने जमकर कोहराम मचाया। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर मां-बेटी और बेटा सवार थे जिनमें से मां-बेटी की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। बाइक को टक्कर मारने के बाद थार कार चला ड्राइवर ने कार नहीं रोकी बल्कि तेज रफ्तार से मौके से कार लेकर भाग निकला। हादसा मोतीझील और बदनापुरा के रासते पर हुआ जिस थार कार से हादसा हुआ है वो पार्षद पति चंदनराय की बताई गई है।
जनकगंज निवासी जयसिंह कुशवाह की पत्नी गौरा (55) बेटी गौरी और बेटे सोनू के साथ बाइक से अपनी ससुराल सौंजना जा रही थी। तभी रास्ते में मोतीझील रोड पर तेज रफ्तार से आ रही पार्षद पति चंदन राय की थार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त कार की रफ्तार करीब 100 की रही होगी और टक्कर लगते ही बाइक सवाल हवा में उछले और जब तक लोग मौके पर पहुंचे कार भाग चुकी थी। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां गौरा और बेटी गौरी की मौत हो गई जबकि बेटा सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है। जिस थार कार से हादसा हुआ उसके पीछे पार्षद लिखा हुआ था।
पुलिस ने बताया इन दिनों शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम में एमपीएल के मैच चल रहे हैं। पार्षद पति चंदन राय की कार में सवार लोग मैच देखने स्टेडियम जा रहे थे। मैच देखने की जल्दी में कार चालक करीब 100 की रफ्तार में कार दौड़ा रहा था। उसने सोनू की बाइक को ओवर टेक करने की कोशिश की लेकिन संतुलन नहीं बना पाया। कार ने बाइक में सीधी टक्कर मारी है। कार की पहचान हो गई है कार चालक की तलाश में रात में चंदन राय के घर पर पुलिस ने दबिश दी थी लेकिन कार और कार चालक दोनों नहीं मिले।
Published on:
21 Jun 2025 09:53 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
