10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Good News: अब मिनटों में बनेगा पासपोर्ट, हर चीज हुई आटोमेटिक, बचेगा समय

easier passport making process: ग्वालियर समेत पूरे मध्यप्रदेश में पासपोर्ट सेवा का नया सिस्टम लागू हुआ है। इसके तहत अब फोटोज ऑटो क्रॉप और सिग्नेचर पेपरलेस, अपॉइंटमेंट और फॉर्म भरना हुआ आसान। (MP News)

easier passport making process Passport Seva Programme mp news (फोटो सोर्स- ANI)
easier passport making process Passport Seva Programme mp news (फोटो सोर्स- ANI)

MP News: पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। पासपोर्ट सेवा केंद्र ने नया सॉफ्टवेयर पीएसपी 2.0 (Passport Seva Programme) अपडेट किया है। इससे पासपोर्ट बनवाना सरल होने के साथ-साथ कम समय में बन सकेंगे। इस नए सॉफ्टवेयर को पीओपीएसके ग्वालियर सहित पूरे मध्यप्रदेश में जून माह के बाद से लागू कर दिया गया है।

फिलहाल ग्वालियर स्थित महाराज बाड़ा पासपोर्ट सेवा केंद्र में 80 सामान्य और पीसीसी के 10 अपॉइंटमेंट दिए जा रहे हैं। पासपोर्ट इंचार्ज पीओपीएसके दीपक पांड्या के मुताबिक अब नए सॉफ्टवेयर 2.0 पर ही काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसमें और बदलाव देखने को मिलेंगे। (easier passport making process)

प्रदेश में 26 जगह मिल रही सुविधा

फिलहाल मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, होशंगाबाद, बैतूल, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, टीकमगढ़, विदिशा, गुना, भिंड में पासपोर्ट सेवा केंद पर काम जारी है।

ये किए गए बदलाव

  • जैसे पूर्व में पासपोर्ट बनवाने वालों के सिग्नेचर पहले पेपर पर कराए जाते थे, अब ये सिग्नेचर पेड पर कराए जा रहे हैं। इससे पेपरलेस काम होने लगा है।
  • पासपोर्ट बनवाने वाले का फोटो जल्दी ही क्लिक होकर ऑटोमेटिक तरीके से क्रॉप हो रहा है।
  • इससे छोटे बच्चों को आने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।फोटो खींचने के साथ ही फॉर्म पर चिपक रहा है।

पासपोर्ट सेवा का पोर्टल भी नए कलेवर में

केंद्रीय मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा के पोर्टल में बदलाव कर दिए हैं। पहले पोर्टल पर अपॉइंटमेंट की उपलब्धता देखने पर एक साथ सभी शहर दिखाई देते थे लेकिन अब नए रूप में हर शहर में अपॉइंटमेंट की उपलब्धता को अलग-अलग तरीके से शो किया जा रहा है। इससे पासपोर्ट बनवाने वालों को आसानी हो रही है। पोर्टल का पूरा पेज बदला गया है। साथ ही पूर्व में पोर्टल पर एक आईडी पर पांच फॉर्म भरे जाते थे, अब उसमें 10 फॉर्म तक भरे जा सकेंगे।