16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राओं को परेशान करने वाले बस कंडक्टर को MP Police ने दी अनोखी सजा, बीन बजाकर निकाला जुलूस

मप्र में एक बस कंडक्टर को ऐसी अनोखी सजा दी गई कि हर कोई देखकर दंग रह गया। यह सजा उसे इसलिए दी गई क्योंकि उसके खिलाफ बेटी की पेटी में शिकायत मिली थी कि वह छात्राओं को परेशान करता था। पुलिस ने न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि अनोखी सजा देकर वाहवाही भी लूट ली।

2 min read
Google source verification
mp_police_in_action_after_found_complained_against_bus_conductor_in_beti_ki_peti_in_gwlior_mp.jpg

मप्र में एक बस कंडक्टर को ऐसी अनोखी सजा दी गई कि हर कोई देखकर दंग रह गया। यह सजा उसे इसलिए दी गई क्योंकि उसके खिलाफ बेटी की पेटी में शिकायत मिली थी कि वह छात्राओं को परेशान करता था। पुलिस ने न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि अनोखी सजा देकर वाहवाही भी लूट ली। दरअसल, नरवर से ग्वालियर चलने वाली शीतला बस में जयेंद्र रावत नाम का कंडक्टर स्कूली छात्राओं को परेशान करता था। उसकी परेशानियों से आहत एक छात्रा ने शिकायत लिखी और 'बेटी की पेटी' में डाल दी। शिकायत मिलते ही घटि गांव थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर और एसडीओपी संतोष पटेल बस स्टैंड पहुंचे और बस कंडक्टर को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें : Indian Railways: आपको परेशान कर सकता है रेलवे का ये निर्देश, रेल मंत्रालय का प्लान जानने जरूर पढ़ें ये खबर

बीन बजवाते हुए थाने ले गई पुलिस

पुलिस ने बस स्टैंड से आरोपी को पकड़ा ही नहीं बल्कि स्कूल जाने वाली सड़क पर कंडक्टर का जुलूस तक निकाला। इस दौरान ही वहां सपेरे भी आ गए। सपेरों के पहुंचते ही पुलिस ने उनसे बीन बजाने को कहा। बीन बजाते हुए सपेरे पुलिस और आरोपी के साथ थाने तक पहुंचे। इस पूरे रास्ते के दौरान बीच-बीच में कंडक्टर से उठक-बैठक भी करवाई गई। सपेरों ने पुलिस से यह तक कहा कि छात्राओं को परेशान करने वाले इस कंडक्टर के मन में पनप रहे जहरीले सांप को उन्होंने बाहर निकाल दिया है। इस दौरान जुलूस देखने वाले लोग पुलिस की तारीफ करते भी नजर आए।

FIR दर्ज कर दिलाई शपथ

आपको बता दें कि ग्वालियर में 'बेटी की पेटी' मुहिम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल की अहम भूमिका रही है। उनके निर्देशन पर ही पुलिस स्कूली बच्चों में सुरक्षा का भाव जगा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बस कंडक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा बस कंडक्टर को कसम भी दिलाई है कि वह अपने जीवन में कभी भी गंदा काम नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें : MP के 10 पुलिस अफसरों और कर्मियों के खिलाफ UP में केस दर्ज, गृहमंत्रालय ने मांगी जानकारी