19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Rain Alert: चक्रवातीय घेरे फिर से एक्टिव, इन 28 जिलों में बारिश अलर्ट

MP Rain Alert: अरब सागर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में चक्रवातीय घेरे बन गए है, जिससे तेज बारिश के आसार बन रहे है....

less than 1 minute read
Google source verification
MP Rain Alert

MP Rain Alert

MP Rain Alert: पूरे मध्यप्रदेश में तेजी से मौसम बदल रहा है। अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से हवा का रुख बदल गया। दक्षिण पूर्व हवा अपने साथ नमी लेकर आ रही है, जिससे दिनभर बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई, जिससे गर्मी से राहत रही।

गुजर रही ट्रफ लाइन

मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन तक बादल छाएंगे। कई जिलों में तेज बारिश के आसार भी जताए जा रहे है। आसमान साफ होने के बाद हवा के रुख उत्तर पश्चिम होगा, जिससे मौसम में हल्की ठंडक आ सकती है। अरब सागर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में चक्रवातीय घेरे बन गए है।

एक ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश से होते हुए गुजर रही है, जिससे अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इस नमी की वजह से दिनभर बादल छाए। अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा।

28 जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में बारिश और तेज हवा चल सकती है। वहीं, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर समेत बाकी के जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।