27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alert: पानी-पानी हो गया तिघरा डैम , आसपास के घरों में अलर्ट !

MP Rain: तिघरा के पानी में लगातार वृद्धि से अब अफसरों को उम्मीद है कि इसी महीने तिघरा फुल हो जाएगा.....

2 min read
Google source verification
Tighra dam

Tighra dam

MP Rain: मध्यप्रदेश का मौसम बदला हुआ है। कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। ग्वालियर के तिघरा क्षेत्र के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश व पेहसारी से कैनाल के माध्यम से आ रहे पानी से तिघरा बांध लबालब की स्थिति पर पहुंच गया है। वर्तमान में तिघरा में 737.65 फीट यानी 3989.73 एमसीएफटी पानी है और तिघरा 88.84 प्रतिशत भरा हुआ है। ऐसे में यदि कैचमेंट क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई तो तिघरा फुल भर जाएगा।

738 फीट तक आ चुका पानी

वहीं तिघरा के लबालब होने के साथ ही गेट खोलने की तैयारी भी जलसंसाधन विभाग ने शुरू कर दी है। जलसंसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तिघरा को 739 फीट तक भरा जाता है और अभी 738 फीट तक पानी आ चुका हैं। ऐेसे में एक दो दिन में यदि कैचमेंट एरिया में झमाझम बारिश हुई तो डैम लबालब हो जाएगा।

इसे देखते हुए अब तिघरा के आसपास एरिया में अलर्ट जारी किया जाएगा और गेट को खोलने से पूर्व भी उसका निरीक्षण करेंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

रोज सप्लाई का प्लान एमआइसी को भेजा

तिघरा के पानी में लगातार वृद्धि से अब अफसरों को उम्मीद है कि इसी महीने तिघरा फुल हो जाएगा। इसके बाद रोज सप्लाई की लगातार मांग को देखते हुए प्लानिंग बनाने पर भी कार्य शुरू कर दिया है। जलसंसाधन के अधिकारियों का मानना है कि मार्च 2025 तक एक दिन छोड़कर ही पानी की सप्लाई की जाए और उसके बाद अप्रेल में गर्मी को देखते हुए प्रतिदिन पानी शहरवासियों को दिया जाए। पीएचई की ओर से प्रस्ताव तैयार कर एमआईसी को भेज दिया गया है।

मानसून ट्रफ के दक्षिण में आया ग्वालियर

मानसून ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश के उरई से हरियाणा के रोहतक होते हुए गुजर रही है। ग्वालियर इस लाइन के दक्षिण में आ गया है। इस कारण गुरुवार को दोपहर में शहर में हल्की बारिश हुई। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। मौसम विभाग ने 6 सितंबर को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार जताए हैं। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है। यह उत्तर की ओर मूव कर रहा है।

बंगाल की खाड़ी से यह सिस्टम 9 सितंबर के बाद आगे बढ़ सकता है। इस वजह से दूसरे सप्ताह में शहर सहित अंचल में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। साथ ही कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आने पर मानसून ट्रफ लाइन सामान्य रहेगी। इससे हवा में नमी का आना जारी रहेगा। चक्रवातीय घेरे भी बने हुए हैं। आगे अच्छी बारिश की संभावना दिख रही है।

बारिश से पारा सामान्य से नीचे आया

बारिश की वजह से तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा है। बीते दिनों की तुलना में गर्मी से काफी राहत रही। जबकि रात का तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इससे रात में गर्मी रही।