1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

57 साल बाद कांग्रेस महापौर शोभा सिकरवार ने ली शपथ

मंच पर बैठीं महापौर व पार्षद, अतिथि व अधिकारी बैठे मंच से नीचे

2 min read
Google source verification
57 साल बाद कांग्रेस महापौर शोभा सिकरवार ने ली शपथ

57 साल बाद कांग्रेस महापौर शोभा सिकरवार ने ली शपथ

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर में 57 वर्ष बाद कांग्रेस की महापौर शोभा सिकरवार ने सोमवार को शपथ ली,उन्हें कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शपथ दिलवाई। इसके बाद 11-11 करके छह पारियों में सभी पार्षदों को शपथ दिलवाई गई। शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में दोपहर तीन बजे आयोजित किया गया था। समारोह में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद्र सिंह,दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक,कांग्रेस नेता सुनील शर्मा,भाजपा नारायण सिंह कुशवाह,भाजपा नेता लालजी टंडन व विधायक सतीश सिकरवार सहित अन्य मौजूद रहे। मंच पर महापौर शोभा सिकरवार सहित 66 पार्षदों की ही कुर्सी लगाई गई। वहीं सभी अतिथि, जनप्रतिनिधि,निगमायुक्त व कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मंच के नीचे कुर्सी पर बैठै। शपथ ग्रहण के बाद अब पांच अगस्त को परिषद में अधिवेशन होगा इसके साथ ही पांच वर्ष का कार्यकाल शुरू हो जाएगा।

परिषद को तीसरी बार मिली महिला महापौर
नगर निगम की पहली महिला महापौर अरुणा सैन्या थीं, इसके बाद समीक्षा गुप्ता महापौर बनीं और अब तीसरी महिला और 25वीं महापौर डॉ शोभा सिकरवार मिली है। 1965 के बाद से अभी तक नगर निगम में 24 महापौर बनाए गए हैं। ये सभी भाजपा से ही रहे हैं। इस बार जनता ने महापौर के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी को समर्थन दिया था और कांग्रेस की पहली महापौर परिषद में पहुंचेंगीं।10 जनवरी 2015 को विवेक शेजवलकर महापौर बने थे। सांसद बनने के बाद उन्होंने 5 जून 2019 को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से महापौर का पद खाली था।

इस बार सबसे ज्यादा युवा पार्षद
नगर निगम परिषद में इस बार सबसे ज्यादा युवा पार्षद पहुंचे हैं। इन सभी में वार्ड-36 की पार्षद भावना कन्नौजिया सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में ही अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने परिषद में पहुंची हैं। बीकॉम की छात्रा भावना स्टैनो की तैयारी भी कर रही हैं। जबकि वार्ड-5 से कांग्रेस के पीसी शर्मा 58 वर्ष के हैं और सबसे उम्र दराज पार्षद हैं। वहीं नौ पार्षद पुराने वाले परिषद में दिखाई देंगे।

एक नजर में परिषद
कुल पार्षद की संख्या-66
भाजपा की महिला पार्षद-19
कांग्रेस की महिला पार्षद-14
भाजपा के पुरुष पार्षद-15
कांग्रेस के पुरुष पार्षद-11
बसपा के पार्षद-01
निर्दलीय-05