22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

293 पिलर, 13 लूप, 108 गाटर से बनेगी ‘एलिवेटेड रोड’, 5 शहरों के बीच दौड़ेंगे सरपट वाहन

MP News: 7.42 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड में मेन कॉरिडोर गिरवाई से फूलबाग तक 293 पिलर बनाए जाएंगे और पुल पर आने-जाने के लिए 13 लूप बनाए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Elevated road (सोर्स: पत्रिका और AI Image)

Elevated road (सोर्स: पत्रिका और AI Image)

MP News: एमपी के ग्वालियर शहर में गिरवाई से फूलबाग बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड के लिए पिलर पर गर्डर रखने का काम दो जून से शुरू होगा। यह गाटर 40 टन के होंगे और दो क्रेन की सहायता से दृष्टी नगर में खंभा नंबर 272 से रखना शुरू किया जाएगा। दो पिलरों के बीच छह गाटर रखे जाएंगे। अभी खंभा नंबर 272 से 290 तक 18 पिलर के बीच 108 गर्डर रखे जाएंगे।

पीएनसी कंपनी के एडमिन मैनेजर ओपी शर्मा ने बताया कि दूसरे चरण में गिरवाई पुलिस चौकी से फूलबाग तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए अभी कमानी पुल के पास पिलर बनाए जा रहे हैं, सोमवार से गाटर रखने का कार्य शुरू किया जाएगा। एलिवेटेड रोड के बनने से सड़कों से यातायात का दबाव 75 फीसदी तक कम हो जाएगा। साथ ही ग्वालियर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के साथ भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर व दतिया से आने वाले लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा और उन्हें जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।

24.300 मीटर लंबा व 40 टन का है गाटर

पीएनसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मुकलेश कुमार व पंकज भट्ट ने बताया कि दो जून को सुबह नौ बजे खंभा नंबर 272 पर 24.300 मीटर लंबा और 1800 एमएम की ऊंचाई का करीब 40 टन वजन का गाटर दो क्रेन की सहायता से पूजन के बाद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार है, जब किसी कंपनी द्वारा पांच महीने में गाटर रखने का कार्य शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अफसर व कार्यपालन यंत्री सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !

एलिवेटेड रोड के लिए बनाए जाएंगे 293 पिलर

7.42 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड में मेन कॉरिडोर गिरवाई से फूलबाग तक 293 पिलर बनाए जाएंगे और पुल पर आने-जाने के लिए 13 लूप बनाए जा रहे हैं। अभी एक पिलर से दूसरे पिलर के बीच छह गाटर रखे जाएंगे। 272 से 290 पिलर यानी 18 पिलर पर 108 गाटर रखे जाएंगे। यह गाटर 25 मीटर में 40 टन और 35 मीटर में 60 टन वजन के होंगे।