
New Year Party 2025: नए साल में कुछ घंटे बचे हैं, नए साल की अगवानी करने के लिए शहर में भी जश्न मनेगा। इसमें कोई खलल नहीं डाले इसलिए पुलिस ने तैयारी की है। शहर के लगभग सभी रिसार्ट, होटल और ढाबों पर नए साल का जश्न मनाने वाले पहुंचेगे।
इन आयोजन स्थलों के संचालकों को पुलिस ने समझा दिया है पार्टी रात 12 बजे तक चला सकते हो, लेकिन साउंड सिस्टम (डीजे) रात 10 बजे बंद कर देना। उसके बाद साउंड बजा तो नप जाओगे। इसके अलावा हथियार लेकर और नशे में घूमने वाले भी रडार पर रहेंगे।
-होटल, रिसार्ट, ढाबा संचालकों को प्राइवेट सिक्योरिटी की सुरक्षा रखना होगी।
-दो पहिया वाहन पर तीन सवारी और नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी।
-चार पहिया वाहनों की चैकिंग होगी।
-नए साल का जश्न मनाने की आड़ में हरकत नहीं चलेगी। 31 दिसंबर की शाम से फोर्स फील्ड में तैनात होगा। हथियारों का प्रदर्शन, नशे में हुडदंग और वाहन चलाने वालों पर सत कार्रवाई होगी।- धर्मवीर सिंह यादव एसपी ग्वालियर
रिसोर्ट, होटल और ढाबा संचालकों को पुलिस ने समझाया है हथियार लेकर आने वालों को एंट्री नहीं दें। अगर कोई हथियार लेकर जबरिया घुसने की कोशिश करता है तो पुलिस को बुलाएं। इसके अलावा लाइसेंसी शस्त्र धारक का हथियार उसके अलावा दूसरे के पास मिला तो शस्त्रलाइसेंस निरस्त होगा और आर्स एक्ट का केस दर्ज होगा।
31 दिसंबर की शाम को पुलिस सारा काम छोड़कर सड़क पर उतरेगी। शहर के अंदर से लेकर बाहरी रास्तों पर आने जाने वालों की चैकिंग के लिए 100 से ज्यादा चैकिंग प्वाइंट रहेंगे। सुरक्षा में करीब 1500 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए जाएंगे।
Published on:
30 Dec 2024 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
