
फांसी के फंदे पर लटकी थी नवविवाहिता की लाश, पुलिस को एक साथ मिले दो सुसाइड नोट, दोनों की स्याही अलग
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, घटना की जानकरी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पड़ताल में एक नहीं बल्कि दो सुसाइड नोट मिले हैं। इन सुसाइड नोट्स में नव विवाहिता ने खुद ही को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। खास बात यह है कि, मरने से पहले नवविवाहिता ने दो स्थानों पर सुसाइड नोट छोड़े हैं, जिसकी राइटिंग मैच करने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के राइटिंग एक्सपर्ट की मदद ली है। पुलिस का कहना है कि, ऐसा इसलिए क्योंकि, दोनों ही सुसाइड नोट में अलग अलग स्याही वाले पैन का इस्तेमाल किया है। पुिस के अनुसार, एक सुसाइड नोट में काले पेन से तो दूसरा नीले पेन से लिखा गया है। पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ साथ राइटिंग एक्सपर्ट की मदद ले रही है।
आपको बता दें कि, शहर के जगनापुरा मेवाती मोहल्ले में रहने वाली नेहा कुशवाह की आकाश कुशवाह के साथ 9 फरवरी 2020 को शादी हुई थी। उनका दो साल का एक बेटा भी है। जानकारी ये भी सामने आई है कि, नेहा छह महीने पहले घर की छत से गिर गई थी, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी भी काफी चोटिल हुई थी। नेहा का पति आकाश कुशवाह निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर है। पति जब अपने काम से वापस घर लौटा तभी नेहा ने खुद को अपने कमरे में कैद कर लिया। वहीं, पंखे पर साड़ी बांधकर आत्महत्या कर ली। नेहा के बाएं हाथ की हथेली में नीले पेन से लिखा है कि, वह अपनी मौत की जिम्मेदार खुद है। इसी तरह टेबल पर रखी कॉपी में भी यही सुसाइड नोट लिखा मिला है, लेकिन यहां मिला सुसाइड नोट काले पेन से लिखा गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले में अब पुलिस मृतका के मायके वालों के बयान भी दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कामय कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है। सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
11 Apr 2023 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
