
Notebandi
ग्वालियर। दो हजार रुपए के नोट बंद होने की घोषणा के करीब एक माह बीतने के बाद बैंकों में दो हजार रुपए के 80 करोड़ से अधिक के नोट जमा किए जा चुके हैं। इन नोटों की संख्या करीब 4 लाख से अधिक बताई गई है। वहीं बैंकिंग सेक्टर से जुड़े जानकारों के मुताबिक दो हजार के नोट बंद होने की घोषणा के अगले 10 दिनों तक शहर के बैंकों में रोजाना 50 लाख से अधिक के नोट जमा किए गए, जबकि अब ये आंकड़ा काफी कम हो चुका है। नोटबंदी 2016 के बाद नोटबंदी 2.0 यानी दो हजार रुपए के नोट बदलने के लिए शहरवासियों के कदम बैंकों की ओर मुड़ गए थे। 30 सितंबर के बाद बंद होने की घोषणा के बाद बैंकों में दो हजार के नोट बदलने की कवायद शुरू हो गई थी। शहर के बैंकों में 23 मई से दो हजार के नोट बदलना शुरू किया गया था।
ज्यादातर बैंकों ने ली आइडी और भरवाए फॉर्म
दो हजार रुपए के नोट बदलने व उन्हें जमा करने के लिए बैंकों में शुरूआती दौर में भीड़ देखने को मिली थी। नोट जमा करने वाले जहां 30 फीसदी, वहीं बदलने वालों की संख्या 70 फीसदी देखी गई थी। आरबीआइ ने नोट बदलने के लिए किसी भी प्रकार की आइडी लेने के लिए मना किया था, फिर भी अधिकांश बैंकों ने नोट बदलने के लिए निर्धारित किए गए फॉर्म लोगों से भरवाए, कुछ ने आइडी की फोटो कॉपी भी ली। एसबीआइ और पीएनबी की शाखाओं में बिना आइडी के ही नोट बदले गए, जिसके चलते इन बैंकों में लोगों की सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली।
रियल एस्टेट और सराफा बाजार में खपे नोट
दो हजार के नोट बंद होने के बाद सबसे ज्यादा निवेश रियल एस्टेट और सराफा बाजार में देखने को मिला है। लोगों ने मकान बुक कराने के लिए दो हजार के ही नोट दिए। इसके साथ ही सोना खरीदने में भी दो हजार के नोटों का उपयोग किया गया, हालांकि सराफा कारोबारियों ने भी फायदा उठाते हुए अधिक कीमत में सोना बेचकर मुनाफा वसूली की। वहीं पेट्रोल पंपों पर भी टंकी फुल कराने पर ही दो हजार के नोट लिए गए।
अब सबसे बड़ा नोट 500 रुपए का
लीड बैंक मैनेजर ब्रजभान सिंह भदौरिया ने बताया कि आरबीआइ की घोषणा के अनुसार 30 सितंबर के बाद दो हजार रुपए का नोट लीगल टेंडर नहीं रहेगा। इसके चलते लोग अपने नोटों को बैंकों में जमा करा रहे हैं। बाजार में अब सबसे बड़ा नोट 500 रुपए का ही रहेगा। यदि किसी के पास दो हजार रुपए के नोट हैं तो वह 30 सितंबर के पहले एक्सचेंज करा लें, ताकि बाद में परेशानी ना आए।
Published on:
03 Jul 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
