
solar systems
ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग के महाविद्यालयों में बिजली बिल के लाखों रुपए के खर्चे को बचाने के लिए अब सभी 72 महाविद्यालय में सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए संबंधित महाविद्यालयों की सूची तैयार कर भेजने के निर्देश बीते दिनों उच्च शिक्षा विभाग ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को दिए थे। इसके बाद क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. के रत्नम ने साइंस कॉलेज, झलकारी बाई कॉलेज, एमएलबी कॉलेज, केआरजी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, वीआरजे महाविद्यालय ग्वालियर सहित चंबल संभाग के महाविद्यालयों की लिस्ट तैयार कर शासन को भेज दी हैं।
अगले महीने उच्च शिक्षा विभाग की ओर से ऊर्जा निगम के माध्यम से महाविद्यालयों में सोलर सिस्टम लगाए जाने का कार्य शुरू किया जाएगा। हालांकि अभी सांइस कॉलेज में सोलर सिस्टम लगा हुआ है, लेकिन बिजली के ज्यादा उपकरणों के चलते वह काफी कम है, इसलिए वहां भी सोलर सिस्टम लगाया जाएगा।
ऊर्जा निगम लगाएगा
डॉ. के रत्नम, क्षेत्रीय अधिकारी उच्चा शिक्षा विभाग का कहना है कि महाविद्यालयों में बिजली बिल के लाखों रुपए बचाने के लिए विभाग की ओर से सोलर प्लांट लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कॉलेजों की सूची उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है। ग्वालियर सहित चंबल संभाग के महाविद्यालयों में सोलर लिस्ट ऊर्जा निगम द्वारा लगाया जाएगा।
जेयू में लगाया गया है सोलर प्लांट
जीवाजी विश्वविद्यालय में बिजली बचत के लिए ऊर्जा कंपनी द्वारा 630 किलो वाट का सोलर प्लांट गुजरात की मूंदड़ा सोलर प्लांट कंपनी द्वारा लगाया गया है। विवि द्वारा कंपनी को बिजली के बिल के 1 रुपए 70 पैसे यूनिट के हिसाब से दिए जा रहे हैं। 2018 में एग्रीमेंट होने के बाद विवि के प्रशासनिक भवन, फिजिक्स, केमेस्ट्री डिपार्टमेंट, जूलॉजी, सीआइएफ भवन, परीक्षा भवन, लॉ, न्यूरो भवन, इंजीनियरिंग व पर्यटन भवन सहित 10 भवनों की छतों पर बिजली के लिए सोलर की प्लेट लगाई गई है।
Updated on:
14 Dec 2022 05:07 pm
Published on:
14 Dec 2022 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
