
ग्वालियर। शहर के कसेरा ओली के एक मंदिर प्रागंण में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,लेकिन बीते रोज भागवत कथा के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोगों के होश उड़ गए। कथा के दौरान भागवत स्थल पर बैले डांस करवाया गया। विदेशी बाला ने बेहद कम कपड़ों में ठुमके लगाए। ये पूरा वाकया महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी के बीच हुआ। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक शहर के कसेरा ओली के एक मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन १२ सितंबर से किया जा रहा है। कथा का समापन आज होना था,लेकिन समापन से पहले ही पूरा आयोजन विवादों में घिर गया है। दरअसल भागवत कथा के ६वें दिन भागवत कथा के दौरान आयोजकों द्वारा विदेशी बाला को बुलाया गया और पंडाल में बैले डांस करवाया। भागवत कथा का समापन 19 सितंबर को होना है।
अश्लील कपड़ों में विदेशी बाला ने लगाए ठुमके
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक विदेशी बाला हिंदी गाने पर भगवान श्रीकृष्ण का रूप धरे कलाकार के साथ डांस कर रही है। वीडियो में विदेशी बाला ने बेहद कम कपड़े पहले हुए हैं और डांसर ने ठुमके भी बैले डांस की स्टाइल में लगाए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि इस गीत के अलावा भी बैले डांसर ने कई गीतों पर अश्लील डांस किया।
महिलाओं और बच्चों के सामने हुआ डांस
भागवात कथा में लोग ज्ञान प्राप्ति के लिए जाते हैं मगर ग्वालियर में हुई एक भागवत कथा श्रद्धालुओं के लिए कुछ और ही निकली। भागवत कथा के दौरान जब विदेशी बाला का डांस का आयोजन हुआ तो वहां रोज की तरह काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। ऐसे में अब लोग ये बात कर रहे हैं कि भागवत कथा मेंं इस प्रकार के नाच से बच्चों को क्या शिक्षा मिलेगी।
शहर में बना चर्चा विषय
शहर के भागवत में हुए डांस का वीडियो तो पूरे सोशल मीडिया में वायरल हो ही रहा है, बल्कि ये पूरा आयोजन और आयोजक शहर में चर्चा का विषय बन गए हैं। शादी या किसी अन्य पार्टी में बैले डांस का किस्सा सुना होगा मगर भागवत कथा में इस प्रकार के डांस का ये अनोखा किस्सा है।
Published on:
18 Sept 2017 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
