31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भागवत कथा में हुआ बैले डांस, विदेशी बाला ने अश्लील कपड़ों में लगाए ठुमके, होश उड़ा देगा ये वीडियो

शहर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,लेकिन बीते रोज भागवत कथा के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोगों के होश उड़ गए।

2 min read
Google source verification
belley dance in bhagwat katha, obscene belley dance in temple, vulgar dance video goes viral, belley dancer video viral, obscene dance in temple, bhagwat katha me belley dance, vulgar dance in bhagwat katha, gwalior news, gwalior news in hindi, mp news

ग्वालियर। शहर के कसेरा ओली के एक मंदिर प्रागंण में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,लेकिन बीते रोज भागवत कथा के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोगों के होश उड़ गए। कथा के दौरान भागवत स्थल पर बैले डांस करवाया गया। विदेशी बाला ने बेहद कम कपड़ों में ठुमके लगाए। ये पूरा वाकया महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी के बीच हुआ। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

MUST READ : बेटी से ससुराल मिलने गए पिता को समधन ने बनाया बंधक फिर किया उसका ये हाल, खबर हैरान कर देगी

जानकारी के मुताबिक शहर के कसेरा ओली के एक मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन १२ सितंबर से किया जा रहा है। कथा का समापन आज होना था,लेकिन समापन से पहले ही पूरा आयोजन विवादों में घिर गया है। दरअसल भागवत कथा के ६वें दिन भागवत कथा के दौरान आयोजकों द्वारा विदेशी बाला को बुलाया गया और पंडाल में बैले डांस करवाया। भागवत कथा का समापन 19 सितंबर को होना है।

अश्लील कपड़ों में विदेशी बाला ने लगाए ठुमके
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक विदेशी बाला हिंदी गाने पर भगवान श्रीकृष्ण का रूप धरे कलाकार के साथ डांस कर रही है। वीडियो में विदेशी बाला ने बेहद कम कपड़े पहले हुए हैं और डांसर ने ठुमके भी बैले डांस की स्टाइल में लगाए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि इस गीत के अलावा भी बैले डांसर ने कई गीतों पर अश्लील डांस किया।

MUST READ : यहां लगा था जुए का फड़, लग रही थी लाखों की बाजियां फिर हुआ कुछ ऐसा कि चल गई गोलियां, अंजाम मौत

महिलाओं और बच्चों के सामने हुआ डांस
भागवात कथा में लोग ज्ञान प्राप्ति के लिए जाते हैं मगर ग्वालियर में हुई एक भागवत कथा श्रद्धालुओं के लिए कुछ और ही निकली। भागवत कथा के दौरान जब विदेशी बाला का डांस का आयोजन हुआ तो वहां रोज की तरह काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। ऐसे में अब लोग ये बात कर रहे हैं कि भागवत कथा मेंं इस प्रकार के नाच से बच्चों को क्या शिक्षा मिलेगी।

शहर में बना चर्चा विषय
शहर के भागवत में हुए डांस का वीडियो तो पूरे सोशल मीडिया में वायरल हो ही रहा है, बल्कि ये पूरा आयोजन और आयोजक शहर में चर्चा का विषय बन गए हैं। शादी या किसी अन्य पार्टी में बैले डांस का किस्सा सुना होगा मगर भागवत कथा में इस प्रकार के डांस का ये अनोखा किस्सा है।