
पिटाई से बुजुर्ग की मौत, गुस्साए परिजन ने आरोपियों के घरों में लगाई आग, हालात संभालने भारी पुलिसबल तैनात
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाले ररूआ गांव में सोमवार को पिटाई के कारण देर रात बुजुर्ग की मौत हो गई थी। घटना के बाद से गांव में तनाव के हालात हैं। घटना के बाद मंगलवार को गुस्साए मृतक के परिजन ने बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के घरों में आग लगा दी। गांव में बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने के लिए यहां भारी पुलिसबल तैनात किया गय है।
आपको बता दें कि, ग्वालियर जिले के चिनोर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ररूआ गांव में सोमवार की दोपहर 72 वर्षीय अमर सिंह परिहार अपने घर से निकले थे। उसी दौरान गांव में रहने वाले कल्लू कुशवाहा, होतम कुशवाहा और नीरज कुशवाहा ने मिलकर अमर सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने बुजुर्ग को लाठी - डंडों से जमकर पीट दिया। गंभीर हालत में बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस ने तड़के 3 बजे सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
बुजुर्ग मृतक के परिजन ने लगाई आरोपियों के घरों में आग
वहीं, अगले दिन यानी आज सुबह जैसे ही बुजुर्ग अमर सिंह की मौत की सूचना उनके परिजन को लगी वो आग बबूला हो गए। मृतक अमर सिंह के परिजन बड़ी तादाद में गांव में जुट गए और सबने आरोपियों के घर पर हमला बोल दिया। घरों में आग लगाते ही आरोपियों के घर वाले भाग निकले। इस घटना से पूरे गांव में तनाव के हालात बन गए। गांव में तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घरों में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
आगजनी करने वालों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी
सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां गांव में पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन इस आग में आरोपियों के घरों में रखा सामान, गैस सिलेंडर, बाइक, ट्रेक्टर आदि जलकर खाक हो गए। फिलहाल, हालात को संभालने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर पहुंचे देहात एडिशनल एसपी जयराज कुबेर का कहना है कि, ररुआ गांव में कल हुई हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी है। आगजनी करने वालों की शिनाख्त की जा रही है। उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
बीजेपी नेता लड्डू राम कोरी का लड्डू बांटते वीडियो वायरल
Published on:
13 Dec 2022 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
