scriptअब सड़क पर नहीं दौड़ सकेंगे पुराने वाहन, कबाड़ में भेजने के आदेश जारी | old vehicles will not able to run on road gwalior collector Ruchika Chauhan orders issued send in scrap | Patrika News
ग्वालियर

अब सड़क पर नहीं दौड़ सकेंगे पुराने वाहन, कबाड़ में भेजने के आदेश जारी

Old Vehicles : कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, जिले में 20 साल से ज्यादा पुराने निजी और 15 साल से ज्यादा पुराने सरकारी वाहन सड़कों पर दौड़ते पाए जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

ग्वालियरMay 27, 2025 / 02:41 pm

Faiz

Old Vehicles

सड़क पर नहीं दौड़ सकेंगे पुराने वाहन (Photo Source- Patrika)

Old Vehicles : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लागातार बढ़ रहे एयर पॉल्यूशन को सुधारने की दिशा में कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने पुराने वाहनों को लेकर परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि अब पूरे जिले में 20 साल से ज्यादा अवधि के निजी वाहन और 15 साल की अवधि से अधिक सरकारी वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर नहीं आने चाहिए। सड़कों पर अगर ऐसा कोई वाहन दौड़ता पाया जाता है कि तो उसे तुरंत जब्त किया जाए, साथ ही ऐसे वाहन पर चालानी कार्रवाई कर छोड़ने के बजाए उसे परिवहन विभाग के स्क्रैप केंद्र भेजा जाए।
वहीं, कलेक्टर रुचिका चौहान ने परिवहन विभाग से तीन दिनों के भीतर एक सूची भी मांगी है, जिसमें वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग बताई गई हो। साथ ही, सरकार के प्रावधान को भी प्रस्तुत किया जाए, ताकि प्रावधानों के अनुरूप प्रभावी कार्रवाई हो सके। कलेक्टर ने कहा कि, प्राप्त सूची के आधार पर वाहनों का चलना प्रतिबंधित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ये तो गजब हो गया! यहां दिन दहाड़े चोरी हो गई लाखों की सड़क, ट्रॉली में ब्रिक्स भरकर ले गए चोर

जिलेभर में रजिस्टर्ड हैं 12 लाख 53 हजार वाहन

ग्वालियर जिले में करीब 12 लाख 53 हजार वाहन रजिस्टर्ड हैं। इनमें 1 लाख 33 हजार निजी वाहन 20 साल से ज्यादा पुराने हैं। वहीं, अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां लगभग 13 लाख 50 हजार वाहन स्क्रैप कराने लायक हैं। इनमें दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं। निजी वाहन स्क्रैप कराने पर रोड टैक्स में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। वहीं, कमर्शियल वाहन पर 15 फीसदी तक की रोड टैक्स में छूट मिलेगी। ये भी जान लें कि, शासन द्वारा अधिकृत स्क्रैप सेंटर पर डिस्पोजल करने पर ही ये छूट मिल सकेगी।

Hindi News / Gwalior / अब सड़क पर नहीं दौड़ सकेंगे पुराने वाहन, कबाड़ में भेजने के आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो