2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: भाजपा का आरोप ‘विकास के नाम पर अवैध वसूली और भ्रष्टाचार बढ़ा, पांच साल विधायक दिखाई नहीं दिए’

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा: भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जताई प्रतिबद्धता...

3 min read
Google source verification
mp_assembly_election_trend_in_khrgone_vidhan_sabha_seat_in_mp.jpg

पांच साल क्षेत्र में नहीं दिखे विधायक
नारायण सिंह कुशवाह, दक्षिण विधानसभा, प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह का आरोप है कि 'दक्षिण विधानसभा में पांच साल विधायक दिखाई नहीं दिए। विकास में क्षेत्र पिछड़ गया, लेकिन अवैध वसूली और भ्रष्टाचार में नंबर वन बन गया। दक्षिण विधानसभा को विकास के पथ पर फिर से लेकर जाना हमारी प्राथमिकता होगी।'

* यदि आप चुनाव जीते तो आपकी प्राथमिकताएं क्या होंगी?
मेरा और पार्टी का एजेंड़ा तय है। 18 साल में दक्षिण विधानसभा में विकास के जो कार्य अधूरे रह गए थे उनको पूरा किया जाएगा। हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके, इस दिशा में काम करेंगे। भय, भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का जो धंधा चल रहा है उस पर लगाम लगाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

* दक्षिण विधानसभा में जाति के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा, इसलिए आपको टिकट दिया?
भाजपा कभी जाति के आधार पर चुनाव नहीं लड़ती है। एक जाति के आधार पर चुनाव नहीं लड़े जाते। भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी, उसका निर्वहन कर रहा हूं।

* ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से क्या फायदा हुआ?
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से पार्टी को मजबूती मिली है। ग्वालियर को विकास की बड़ी सौगात मिली है। कांग्रेस अब दिशाहीन पार्टी हो गई है।

* महाराज बाड़ा को स्मार्ट बनाने के कारण फुटपाथियों को हटाने की योजना है, यह विरोध पार्टी के लिए नुकसानदायक हो सकता है?
ग्वालियर के लिए गर्व की बात है कि हृदय स्थल महाराज बाड़ा को स्मार्ट बनाया जा रहा है। कहीं कोई विकास कार्य होता है तो भाजपा किसी के रोजगार को छींनने का काम नहीं करती है। महाराज बाड़ा के व्यापारियों और फुटपाथियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

* अपनी ही पार्टी के बागी प्रत्याशी के कारण आपको पिछले चुनाव में हार मिली थी, इस बार ऐसी स्थिति तो नहीं बनेगी?
पिछले चुनाव में समीकरण दूसरे थे, इस बार स्थितियां उसके पलट हैं। पिछली बार किसी कारण पार्टी छोडक़र बगावत पर उतर आए थे, लेकिन इस बार सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

जितना वो कार से चले, मैं पैदल चला हूं
प्रवीण पाठक, दक्षिण विधानसभा, प्रत्याशी
जो घर से न निकला, उसे क्या पता कौन निकला की नहीं
ग्वालियर. दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी विधायक प्रवीण पाठक ने कहा, '10 साल में भाजपा नेता नारायण सिंह कुशवाह ने कार में बैठकर जितने किलोमीटर तय किए हैं, मैं पांच साल में उससे दोगुना कदम अपनी विधानसभा में पैदल चला हूं। मुझे अपनी ईमानदारी के लिए भाजपा के लिए प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं है। यदि भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का एक भी सबूत पेश कर दें, मैं खुद को अयोग्य घोषित कर दूंगा। मैं सत्य और नैतिक मूल्यों पर राजनीति करता हूं।'

* यदि आप चुनाव जीते तो आपकी प्राथमिकताएं क्या होंगी?
भाजपा सरकार में प्रदेश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई। हमारी प्राथमिकता दक्षिण विधानसभा की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है और भ्रष्टचार से मुक्ति दिलाना है।

* यहां से भाजपा विधायक जीतते रहे हैं, क्या विकास नहीं हुआ?
भाजपा विकास कम, बातें ज्यादा करती है। जहां कांग्रेस जीती, वहां विकास के लिए पैसा नहीं दिया। यदि उन्होंने विकास किया तो बताएं। मैंने सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल दी, विकास क्या होता है बच्चों से पूछ लें।

* दक्षिण विधानसभा में जाति के आधार पर चुनाव लड़ा जा रहा है?
कांग्रेस जाति नहीं विकास पर चुनाव लड़ती है। भाजपा कुशवाह बाहुल्य क्षेत्र में कुशवाह प्रत्याशी को उतार रही है, साफ है कि कौन जातिगत चुनाव लड़ता है। दक्षिण विधानसभा में लगभग 20 हजार कुशवाह वोटर हैं, जिन पर भाजपा की नजर है। वे साथ हैं या नहीं, यह तो परिणाम ही बताएगा।

* सिंधिया के जाने से कांग्रेस कमजोर हुई है?
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस मजबूत हुई है। उनके रहते कार्यकर्ता और नेता खुद को एक पिंजरे में कैद मानते थे, अब सब स्वतंत्र हैं और सब एकजुट होकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उनके जाने के बाद पार्टी में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है।

* पिछली बार भाजपा की गुटबाजी के कारण आपको जीत मिली, इस बार क्या स्थिति रहेगी?
भाजपा को अपनी हार की समीक्षा करना चाहिए। जो जीता उसकी समीक्षा क्यों। जो पार्टी कहती है कि उसमें गुटबाजी नहीं है फिर उनके प्रत्याशी बागी बनकर मैदान में आते हैं इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है।