21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

45 हजार बच्चे ले रहे हैं ‘ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस’, आपके बच्चें को कौन सी पसंद है ?

ऑनलाइन क्लासेस शुल्क 60 से 70 फीसद कम लग रहा है....

2 min read
Google source verification
gettyimages-1366039592-170667a.jpg

online coaching classes

ग्वालियर। आजकल स्टूडेंट में ऑनलाइन कोचिंग का चसका चढ़ा हुआ है। हर उम्र के स्टूडेंट ऑनलाइन कोचिंग ट्रेंड को अपना रहे हैं। स्टूडेंट्स और टीचर्स से हुई बातचीत के अनुसार ऑफलाइन क्लासेस की अपेक्षा ऑनलाइन कक्षाएं दिन पे दिन बढ़ रही हैं। शहर में चलने वाली लगभग 500 कोचिंग सेंटर्स में से करीब 300 कोचिंग्स पर ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। कोचिंग्स संचालकों से ली गई जानकारी के मुताबिक उपरोक्त कोचिंग्स पर लगभग 45 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। इनमें से 28 से 32 हजार छात्र ऑनलाइन कोचिंग ले रहे हैं।

ऑनलाइन शिक्षा का दायरा 50 फीसदी से भी ज्यादा है। ऑनलाइन कक्षा लेने में आने और जाने में खर्च होने खर्च होने वाला कन्वेंस बचने के अलावा समय भी बच रहा है। इतना ही नहीं ऑफलाइन कक्षा में लिए जाने वाले शुल्क के मुकाबले ऑनलाइन क्लासेस शुल्क 60 से 70 फीसद कम लग रहा है।

कोचिंग संचालकों को ऑनलाइन से हो रहे फायदे

ऑनलाइन क्लासेस में कोचिंग संचालकों को भाड़े पर भवन लेने की आवश्यकता नहीं रहती। स्टूडेंटस की संख्या का दायरा कितना भी बढ़ाया जा सकता है। एक शिक्षक ही हजारों छात्रों को कोचिंग दे सकता है। शहर ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों और राज्यों के अलावा विदेशी बच्चे भी पढ़ रहे हैं।

ऑनलाइन कोचिंग से मिलती है सहूलियत

स्टूडेंट शरजील सिद्दीकी का कहना है कि ऑनलाइन कोचिंग से बच्चों को कई तरह की सहूलियत मिल रही हैं। कोचिंग शुल्क कम खर्च होता है जबकि कन्वेंस और समय तो बिल्कुल ही बर्बाद नहीं होता। वहीं भारत खंडेलवाल, एक्सपर्ट का कहना है कि ऑनलाइन न सिर्फ अपने शहर के बल्कि दूसरे जिले और राज्यों के अलावा विदेशी बच्चों को भी कोचिंग दी जा सकती है। इससे शिक्षा देने का क्राइट ऐरिया व्यापक हो गया है।