
ग्वालियर. वो जानते थे कि उनकी कुछ पल की ही देरी कई लोगों की जिंदगी खतरे में डाल सकती है। इसलिए उन्होंने बिना देर किए और बिना रुके वो कर दिखाया जो काफी मुश्किल काम था। मुश्किल काम को आसान बनाकर कई जिंदगियां बचाने वाले इन देवदूतों के नाम उदयवीर सिंह और अफसर खान हैं। उदयवीर और अफसर खान वो दो शख्स हैं जो शनिवार की सुबह उम्मीद की किरण बनकर ऑक्सीजन टैंकर (oxygen tanker) लेकर उत्तरप्रदेश (uttar pradesh) के मोदीनगर (modinagar) से ग्वालियर (gwalior) पहुंचे। अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे लोगों की जिंदगी बचाने के लिए उदयवीर सिंह ने रातभर बिना रुके टैंकर दौड़ाया और 12 घंटों में तय होने वाली 400 किमी. की दूरी को महज 7 घंटों में ही पूरा कर दिखाया।
बिना रुके दौड़ाया टैंकर, 7 घंटे में तय किया 12 घंटों का सफर
दरअसल शुक्रवार की रात ग्वालियर शहर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मच गया था। ऐसे में प्रशासन ने आनन फानन में ऑक्सीजन की ममांग पूरी करने की व्यवस्था की और प्रशासनिक अधिकारी व अमला जहां से भी हो सका ऑक्सीनज सप्लाई करने में जुट गया। इसी बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित मोदीनगर से ऑक्सीजन टैंकर भी मंगवाया गया। जिसे लाने का जिम्मा उदयवीर सिंह और अफसर खान पर था। उदयवीर जानते थे कि उनकी कुछ पलों की भी देरी कई लोगों की सांसें रोक सकती है। लिहाजा उन्होंने तय किया कि वो कैसे भी हो जल्द से जल्द ऑक्सीजन टैंकर को ग्वालियर पहुंचाएंगे। दोनों शुक्रवार की रात 11 बजे प्राणवायु (ऑक्सीजन टैंकर) लेकर मोदीनगर से निकले और बिना रुके रातभर हवा से बातें करते हुए शनिवार की सुबह 6 बजे टैंकर लेकर ग्वालियर पहुंच गए। बता दें कि मोदीनगर से ग्वालियर की दूरी करीब 400 किलोमीटर है जिसे तय करने में वैसे तो 12 घंटें लगते हैं लेकिन उदयवीर ने महज 7 घंटों में ही सफर तय कर सुबह 6 बजे ऑक्सीजन टैंकर को ग्वालियर पहुंचा दिया।
जज्बे को सलाम
उदयवीर और अफसर खान ने बताया कि वो रात के वक्त गाड़ी चलाते वक्त नींद को भगाने के लिए हर एक घंटे में चाय पीते हैं। लेकिन शुक्रवार की रात हालात कुछ अलग थे। उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास था और उन्हें ये भी पता था कि अगर वक्त पर ऑक्सीजन नहीं पहुंची तो कई लोगों को अपनी जिंदगी खोकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसलिए उन्होंने तय किया कि वो बिना रुके सफर करेंगे और इसलिए वो इस बार सफर के दौरान कहीं पर भी बिना रुके चलते रहे।
देखें वीडियो- महिलाओं ने डंडे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को खदेड़ा
Published on:
24 Apr 2021 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
