VIDEO STORY : भीख मांगता मिला था IIT कानपुर का ये मैकेनिकल इंजीनियर
ग्वालियर. ग्वालियर शहर में एक और हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है। बीते दिनों शहर की सड़कों पर एक पुलिस अधिकारी के भीख मांगते पुलिस अधिकारियों को मिलने की घटना को अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है। वहीं अब एक IIT कानपुर से पासआउट मैकेनिकल इंजीनियर भी ग्वालियर शहर की सड़कों पर भीख मांगते मिले हैं जिन्हें बुजुर्गों के आश्रम स्वर्ग सदन ने रेस्क्यू किया था। अब जब उनकी कहानी सामने आई है तो हर कोई इस कहानी को जानकर हैरान है।